31 August News: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह 10 अगस्त से सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती थे। वहीं देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा अवमानना के मामले में सजा पाए जाने पर प्रशांत भूषण ने कहा कि मैं पुनर्विचार याचिका दायर करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता हूं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 31 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में दिल्ली में आर्मी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिजीत ने ट्वीट किया, 'भारी मन के साथ आपको यह सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और भारत भर के लोगों की प्रार्थनाओं, दुआओं के बावजूद निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।' पढ़ें पूरी खबर
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख, शेयर कीं कुछ 'पुरानी तस्वीरें'
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के निधन से देश शोक संतप्त है। मुखर्जी ने भारत के विकास की दिशा में अमिट छाप छोड़ी, वह उत्कृष्ट विद्वान, राजनेता थे जिनका सभी सम्मान करते थे। पढ़ें पूरी खबर
पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट, अप्रैल-जून में GDP माइनस 23.9% रही
कोरोना वायरस संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने जीडीपी के आंकड़े सोमवार (31 अगस्त) शाम को जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अवमानना के दोषी प्रशांत भूषण बोले- 1 रुपए का जुर्माना भरूगा, लेकिन चुनौती देने का भी है अधिकार
सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वह अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाए गए एक रुपए के जुर्माने को भरेंगे लेकिन वह आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह न्यायपालिका का बहुत सम्मान करते हैं। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के मामले 36 लाख पार, 64,469 लोगों की गई जान
भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 36 लाख को पार कर गई। वहीं, 27,74,801 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है। 7,81,975 एक्टिव केस हैं। इस संक्रामक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64,469 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच फिर हुई झड़प, आर्मी ने खदेड़ा
चीन ने पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की है। 29 और 30 अगस्त को चीनी सैनिकों ने पैंगोग लेक के पास आगे बढ़ने की कोशिश की है जिसे भारतीय सैनिकों ने रोका है। पढ़ें पूरी खबर
क्या सुरेश रैना का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ सफर खत्म हुआ? मिल रहे हैं ऐसे संकेत
सुरेश रैना के बारे में कहा गया कि वह 'निजी कारणों' से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटे, लेकिन लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर
बिना ड्रग्स के एक्टिंग तक नहीं कर पाते एक्टर्स, इस शख्स ने खोला बॉलीवुड का डर्टी सीक्रेट
रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स के डर्टी सीक्रेट सामने आया है। बॉलीवुड के एक शख्स ने बताया कि ड्रग्स के बिना कोई भी एक्टर एक्टिंग तक नहीं कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर