नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों की शनिवार को सरकार के साथ पांचवें दौर की वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को संसद भवन की नई इमारत की नींव रखेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट कोवैक्सीन टीका लगवाने के बावजूद पॉजिटिव आई है। भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है। अगस्त 2022 में आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' अभी से सुर्खियां बटोर रही है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 5 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
Kisan Andolan: आज भी नहीं हो सका कोई बड़ा फैसला, किसानों और सरकार के बीच अब 9 दिसंबर को बातचीत
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की आज एक बार फिर सरकार के साथ बातचीत हुई। सरकार और किसानों के बीच ये 5वें दौर की बातचीत थी। किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। इस बैठक से एक दिन पहले किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान कर दिया। अभी भी कोई बड़ा हल निकलता नहीं दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर
10 दिसंबर को नए संसद भवन की इमारत रखेंगे PM मोदी, लोकसभा स्पीकर ने बताया- कैसी होगी भव्यता
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को संसद की नई इमारत की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में संसद सत्र संभवत: नई इमारत में होगा। संसद की नई इमारत भूकंप रोधी होगी, निर्माण में 2000 लोग प्रत्यक्ष रूप से और 9000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होंगे। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन लगवाने के बाद भी मंत्री अनिल विज को हुआ कोरोना, लेकिन कोवैक्सीन पर सवाल उठाना इसलिए सही नहीं
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना पॉजिटिव होना इसलिए चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगवाया था। इसके बाद कौवैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे। हालांकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वैक्सीन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। पढ़ें पूरी खबर
रितु फोगाट ने फिर किया धमाल, लगातार चौथा एमएमए चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया
भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। भारत की इस पहलवान ने फिलीपीन की जोमारी टोरेस को वन चैम्पियनशिप के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट में हराया। जीत के बाद रितु फोगाट ने कहा, 'मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं।' पढ़ें पूरी खबर
GHMC: टीआरएस बनी बड़ी पार्टी लेकिन निगम की सत्ता से दूर, आखिर क्या है विकल्प
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं है। इस दफा के चुनाव में टीआरएस बड़ी पार्टी के तौर पर एक बार फिर सामने आई है लेकिन निगम की सत्ता पर काबिज होने के लिए आवश्यक सीटों की कमी है। अब ऐसे में टीआरएस के सामने विकल्प क्या है उसे जानना और समझना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
Nepal: PM ओली के खिलाफ बढ़ रहा है आक्रोश! राजशाही को वापस लाने की मांग के साथ हजारों लोग सड़कों पर
नेपाल में इन दिनों सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी में घमासान मचा हुआ है और इसका नुकसान पार्टी को रहा है। इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी के एक धड़े का नेतृत्व पीएम केपी शर्मा ओली कर रहे हैं जबकि दूसरे धड़े की अगुवाई पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Adipurush फिल्म का विरोध शुरू! सीता हरण और रावण के किरदार की अच्छाई पर Saif Ali Khan ने दिया था बयान
सैफ अली खान आगामी फिल्म आदिपुरुष में लंकेश उर्फ रावण का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि निर्देशक ओम राउत ने चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म का कथानक लंकेश की ओर से सीता के अपहरण को सही ठहराता नजर आएगा। पढ़ें पूरी खबर
CM योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप, पता लगा सकेंगे घर के नजदीक टेस्टिंग सेंटर का
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप लॉन्च किया। इससे राज्य के लोगों को अपने नजदीकी कोरोना टेस्टिंग सेंटर के बारे में जानकार मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐप लोगों को उनके स्थान से 5 किलोमीटर के भीतर उपलब्ध सार्वजनिक और निजी कोविड टेस्टिंग लैब तक पहुंचने में मदद करेगा। पढ़ें पूरी खबर