नई दिल्ली। कोरोना के आंकड़े जिस तरह से सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि देश में बहुत जल्द कुल केस सात लाख के पार चले जाएंगे। इस बीच दिल्ली कभी भी एक लाख के आंकड़े को पार कर सकता है, तो इसके साथ ही विकास दुबे केस में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 5 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
दिल्ली में कोरोना केस 1 लाख के आंकड़े से चंद नंबर पीछे, 24 घंटों में 2244 नए केस
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 6 लाख से 73 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 6,73,165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि अच्छी बात है कि 4 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं। 4,09,082 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,44,814 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 19,268 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 613 मौतें हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर
Ghaziabad : मोदी नगर के मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट से 7 की मौत, सीएम योगी ने मांगी जांच रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोमबत्ती बनाने वाले एक कारखाने में रविवार को विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अग्निशमन दल के कर्मी और पुलिस की टीम मौजूद है। इस बीच सीएम ने इस पर अधिकारियों से जांच रिपोर्ट तलब की है। पढ़ें पूरी खबर
Kanpur Encounter: पुलिस रेड के दौरान गई थी बिजली, तैयार थे 25-30 लोग, विकास दुबे ने भी की थी फायरिंग
2 जुलाई की रात को कानपुर पुलिस चौबेपुर थाने के बीकरू गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने जाती है। लेकिन उन पर हमला हो जाता है और इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं। विकास दुबे तभी से फरार है। उसकी खोज जारी है। पुलिस की कई टीमें विकास का पता लगाने में लगी हुई हैं। इस एनकाउंटर के बाद से ही कई बातें सामने आ रही हैं। पहले आया कि किसी पुलिस वाले ने भी विकास को छापेमारी की सूचना दे दी थी, जिससे वो पहले से अलर्ट था। इस संबंध में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर मुखबिरी के आरोप लगे। पढ़ें पूरी खबर
TMC सांसद कल्याण बनर्जी की निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विषैले सांप से की तुलना
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सबसे खराब वित्त मंत्री कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने सीतारमण पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है। बनर्जी ने वित्त मंत्री की काला नागिनी यानी विषैले सांप से तुलना की है। बनर्जी का कहना है कि दोनों लोगों के मरने का कारण हैं।बनर्जी ने कहा, 'काला नागिनी (विषैला सांप) के काटने से जिस तरह लोगों की मौत होती है, उसी तरह निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं। उसने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। उसे शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह सबसे खराब वित्त मंत्री है।' पढ़ें पूरी खबर
अगर ऐसा हुआ तो ट्रेनें पहुंचेंगी समय पर, न्यू टाइमटेबल पर हो रहा है विचार
भारतीय रेलवे (Indian railway) की एक सामान्य तस्वीर यही है कि ट्रेनें कभी समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचती है। लोग स्टेशन पर जाते हैं कि तो उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ जाता है। इसकी वजह से न केवल समय और धन की बर्बादी होती है बल्कि एक लिहाज से सुरक्षा को भी खतरा रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारतीय रेल न सिर्फ कायाकल्प की दिशा में बढ़ चुकी है बल्कि टाइमटेबल(time table) को लेकर भी काम किया जा रहा है कि ताकि ट्रेन सही समय पर गंतव्य पर पहुंच सकें। पढ़ें पूरी खबर
एक महीने में लगे तीन ग्रहण, साल 1962 के बाद पहली बार बना ऐसा योग
बीते महीने 21 जून को लगे सूर्य ग्रहण के बाद अब 5 जुलाई यानी रविवार को एक बार फिर साल 2020 का तीसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। ये एक महीने के अंदर ही लगने वाला तीसरा ग्रहण है। ये एक उपच्छाया ग्रहण होगा, जिसे अंग्रेजी में Penumbral Eclipse भी कहते हैं। एक महीने के अंतराल के अंदर लगने वाला यह तीसरा ग्रहण है, इस दौरान एक सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण पड़े हैं। पढ़ें पूरी खबर
'विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 'शतकों के शतक' का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए शतकों के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सचिन ने अपने करियर वनडे में 51 और टेस्ट में 49 शतक सहित कुल 100 शतक जड़े थे। ऐसे में विराट कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना की कार पर हुआ हमला, लिखा- 'तुम मुझे रोक नहीं सकते'
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने काम शुरू कर दिया है। काम पर लौटते ही हिमांशी के साथ बड़ा हादसा टल गया है। हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बताया कि उनकी कार पर हमला किया गया है।हिमांशी खुराना ने पंजाबी में लिखा- 'पिछली रात मेरी गाड़ी के टायर पर हमला किया गया था। मैं चंडीगढ़ के पास शूटिंग कर रही थीं। तुमने क्या सोचा है मुझे डरा दोगे। तुम्हारी ये छोटी चीजें मुझे काम करने से रोक नहीं सकती है।' पढ़ें पूरी खबर