नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एमआईटी की रिपोर्ट डराती है। इसके साथ ही कानपुर केस में चौबेपुर के पूर्व एसएचओ विनय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने फिर पैंतरेबाजी की है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 8 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
भारत में कोरोना के मामले 7.5 लाख के करीब, 65 फीसद रिकवरी रेट
भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हो गए हैं। इसमें से 4,56,830 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं, जबकि 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। इस घातक महामारी से अभी तक देश में 20642 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोविड-19 के 22,752 नए केस सामने आए और 482 मरीजों की मौत हुई। देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली की है। हालांकि दिल्ली में पिछले दिनों संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर
Kanpur Encounter case: चौबेपुर थाने का पूर्व एसएचओ विनय तिवारी गिरफ्तार, महकमे में ही था भेदिया
आठ पुलिसकर्मयों की हत्या के लिए जिम्मेदार कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी गिरफ्त में नहीं है। यह बात अलग है कि उसके कुछ साथी मारे गए हैं तो कुछ पुलिस की हिरासत में है। इस बीच मुखबिरी के शक में पहले निलंबिक किए चौबेपुर थाना के प्रभारी रहे विनय तिवारी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
चिंता बढ़ाने वाली है ये कोरोना पर ये स्टडी, अगले साल भारत में हर रोज आ सकते हैं 2.87 लाख केस
देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की बात करें तो भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है। देश में कोरोना के मामले 7 लाख 42 हजार से ज्यादा हो गए हैं। हर रोज 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक और स्टडी चिंता बढ़ाने वाली सामने आई है। इसके अनुसार अगर कोई वैक्सीन या दवाई नहीं बनती है तो भारत में 2021 की सर्दियों के अंत तक प्रति दिन कोरोना के 2 लाख 87 हजार मामले सामने आ सकते हैं। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के शोधकर्ताओं द्वारा एक मॉडलिंग अध्ययन के अनुसार ये आंकड़ा सामने आया है, जो काफी डराने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
कुलभूषण पर पाकिस्तान की पैंतरेबाजी, बोला-रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करना चाहते जाधव
कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की फटकार खा चुके पाकिस्तान के रवैये में कोई बदलाव आता नहीं दिख रहा है। जाधव को कॉन्सुलर मदद मुहैया कराने के आईसीजे के आदेश के बावजूद वह जाधव को उनके कानूनी अधिकारों से वंचित रखने के लिए हर तिकड़म आजमाता रहा है। अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि जाधव ने अपनी सजा पर दोबारा विचार करने के लिए समीक्षा याचिका दायर करने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि जाधव अपनी दया याचिका पर सुनवाई चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 को लेकर दिया बड़ा बयान
देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक सकारात्मक बयान दिया है। अपना 48वां जन्मदिन मना रहे दादा ने कहा है की ‘पहली प्राथमिकता’ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन है और उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस लुभावनी टी20 लीग का आयोजन होगा। गौरतलब है कि बेहद लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
EPF relaxations extension : कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने EPF पर मिलने वाली छूट को और 3 महीना बढ़ाया
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (08 जुलाई) को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/आत्मानिर्भर भारत के तहत कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योगदान 24% (12% कर्मचारियों की हिस्सेदारी और 12% मालिक के शेयर) के विस्तार को जून से अगस्त 2020 तक तीन महीने के लिए मंजूरी दे दी। इस तरह कैबिनेट ने व्यवसायों और मजदूरों को तीन महीने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) समर्थन का विस्तार दे दिया। कैबिनेट की मीटिंग के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि इससे 4,860 करोड़ रुपए के कुल खर्च आएगा और 72 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। पढ़ें पूरी खबर
अब 35 की जगह 7 हजार लोग ही करेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित बने ये नए नियम
कोरोना वायरस फैलने का असर इंसानी जीवन के हर पहलू पर देखने को मिल रहा है, संक्रमण को कम से कम करने के लिए तमाम तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के समय सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था और अब इन्हें कई नियमों के साथ खोला जा रहा है। जम्मू में कटरा स्थित मां वैष्णो देवी हिंदुओं के सबसे चर्चित धार्मिक स्थलों में से एक हैं और यहां भारी मात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पढ़ें पूरी खबर
Sushant Singh Rajput death: CBI जांच की मांग को सपोर्ट न मिलने से निराश शेखर सुमन, कुछ यूं जाहिर की दिल की बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि, उनकी मौत के बाद से मुंबई पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों के कारण सुशांत ने अपनी जान दे दी। दूसरी तरफ, फैंस और कई एक्टर लगातार सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। एक्टर शेखर सुमन ने एक बार फिर सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वह 'जस्टिस फॉर सुशांत' नाम का कैंपेन भी चला रहे हैं। उनका कहना है कि न तो परिवार और न ही सरकार का सपोर्ट मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर