9 August News: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 21,50,000 से ज्यादा हो गए हैं। मृतकों की संख्या 43,379 हो गई है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर भारत ने चीन के साथ हुई सैन्य वार्ता में साफ-साफ कहा है कि वो गतिरोध वाली जगहों से अपनी सेना को हटाए। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 9 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान- रक्षा क्षेत्र के 101 उपकरण भारत में बनेंगे
भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर पहल की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर
भारत की चीन को दो टूक, कहा- देपसांग सेक्टर से अपने सैनिकों को हटाए चीन, निर्माण कार्यों पर लगाए रोक
भारत ने चीन से कहा है कि वह पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से अहम देपसांग-दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर से अपने सैनिकों को पीछे हटाएं तथा निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाए। दोनों देशों के बीच मेजर जनरल-स्तरीय वार्ता के दौरान भारत ने चीन को दो टूक यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के 64,399 नए केस, 861 मौतें भी हुईं, अभी तक 43,379 जानें गईं
देश में कोरोना के 64,399 नए केस सामने आए हैं और 861 मौतें भीं हुई हैं, यह एक दिन में कोरोना मामलों सें अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। भारत में अब तक कोरोना के 21,53,011 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 6,28,747 केस ऐक्टिव हैं जबकि 14,80,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
'भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया?' DMK नेता कनिमोझी ने CISF अफसर पर लगाए गंभीर आरोप
डीएमके नेता कनिमोझी ने आरोप लगाया है कि एयरपोट पर जब उन्होंने सीआईएसएफ अफसर से तमिल या अंग्रेजी में बोलने को कहा तो अधिकारी ने उल्टा उनसे ही सवाल कर लिया कि क्या वह भारतीय नहीं हैं? पढ़ें पूरी खबर
मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा- रैपर बादशाह ने कबूली गाने के लिए पैसे देकर व्यूज खरीदने की बात
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार पूछताछ के दौरान खुद रैप सिंगर बादशाह ने कबूल किया है कि उन्होंने 24 घंटे में अपने गाने पर व्यूज का रिकॉर्ड बनाने के लिए मोटी कीमत चुकाई थी। पढ़ें पूरी खबर
रिया के बाद सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेगी ईडी, पक्ष बदलने के लगे थे आरोप
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला इन दिनों देश में सबसे ज्यादा चर्चित केस बन गया है। लगातार मामले में अलग अलग तरह के मोड़ देखने को मिल रहे हैं, इससे जुड़े कई पहलुओं की पड़ताल जांच एजेसियों की ओर से की जा रही है। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुशांत के मामले में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
जसप्रीत बुमराह के भविष्य पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो इस काबिल नहीं
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज की फिटनेस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नहीं खेल पाएगा। पढ़ें पूरी खबर