लाइव टीवी

aaj ki taza Khabar, 9 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 09, 2020 | 19:21 IST

Hindi Samachar, News, 9 जून 2020: दिल्ली में जुलाई के अंत तक साढ़े पांच लाख कोरोना संक्रमितों की खबर के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही लद्दाख से भी अच्छी खबर आई।

Loading ...
9 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्‍ली: दिल्ली में जुलाई के अंत तक साढ़े पांच लाख कोरोना संक्रमितों की खबर के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही लद्दाख से भी अच्छी खबर आई। अगर बात बिजनेस की करें को पारले जी को कोरोना काल में इतना जबरदस्त फायदा हुआ है कि 82 साल का रिकॉर्ड टूट गया।  इन सब बड़ी खबरों के साथ हम खेल और मनोरंजन की भी जानकारी देंगे।  यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-


Arvind Kejriwal corona report: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोरोना नहीं, टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंगलवार को जांच के लिए उनका सैंपल दिया गया था। ऐहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट  कर लिया था। फीवर और गले में खराश की शिकायत के बाद उन्होंने ऐहतियात बरतते हुए मीटिंग कैंसिल कर दी थी। मंगलवार को टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया गया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों को रिपोर्ट का इंतजार था। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हर  किसी ने राहत की सांस ली। पढ़ें पूरी खबर


31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे 5,50,000 लाख केस, होगी 80000 बेड की जरूरत: मनीष सिसोदिया

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रेड है या नहीं? इस पर आज उपराज्यपाल के आवास पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई। बैठक के बाद बाहर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं है, इसलिए उस पर चर्चा की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले और बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में 44000 केस होंगे और 6600 बेड की आवश्यकता होगी। पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह की 'वर्चुअल रैली' : ममता पर साधा निशाना, बोले-'प. बंगाल को हम फिर से 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे


केंद्रीय गृह मंत्री ने मंगलवार को वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर शाह ने कार्यकर्ताओं से पश्चिम बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाने का आह्वान किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष समाप्त होने पर शाह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा को 18 सीटें मिलीं। भाजपा के लिए ये सीटें काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल आंदोलन करने के लिए पश्चिम बंगाल में नहीं आई है। बल्कि भाजपा पश्चिम बंगाल को दोबारा 'सोनार बांग्ला' बनाना चाहती है। पढे़ं पूरी खबर


चूशूल में बनी रणनीति से पीछे हटेगा PLA! दूसरे दौर की बातचीत की तैयार हो रही जमीन 

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ बने गतिरोध को तोड़ने के लिए भारतीय सेना अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है। गत शनिवार को भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अपने चीन समकक्ष से बात की। हालांकि करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल सका। चूशूल में मौजूद भारतीय सेना एक बार फिर चीन के सैन्य कमांडर के साथ बातचीत करने की तैयारी में है। दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडरों के बीच यह बातचीत अगले कुछ दिनों में हो सकती है। चूशूल, लद्दाख में स्थित है। पढ़ें पूरी खबर

HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, क्रैश हो गई है वेबसाइट, SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board Result 2020) के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एचपी बोर्ड 10वीं के छात्र परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org क्रैश कर गई। इसलिए आप SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Parle-G biscuits record sale : लॉकडाउन में पारले-जी बिस्कुट की इतनी हुई बिक्री कि टूट गया 82 वर्षों का रिकॉर्ड


कोरोना वायरस की वजह से देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है। कई कंपनियां बर्बाद हो गई। उसकी कमाई में भारी कमी हो गई। लेकिन पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट की इतनी अधिक बिक्री हुई कि पिछले 82 सालों का रेकॉर्ड टूट गया है। पारले-जी बिस्कुट का 5 रुपए वाला पैकेट लॉकडाउन के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर जाने वाले प्रवासियों के लिए बहुत काम आया। जिन्होंने अपने घर वापस जाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की पैदल और साइकिल से यात्रा की। जबकि कई ने तो पारले-जी के साथ अपने घरों का स्टॉक किया। पढ़ें पूरी खबर

ICC की अहम बैठक से ठीक पहले सचिन का बयान- 'कुछ देशों में पसीना नहीं आता'

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बेहद अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में टी20 विश्व कप 2020 से लेकर कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है। इन्हीं में से एक मुद्दा है 'गेंद पर लार लगाने' से जुड़ा। कोरोना महामारी को देखते हुए आईसीसी इस पर क्या फैसला लेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ऐसे में बैठक से ठीक पहले दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों- भारत के सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने इस पर आखिरकार अपनी राय सामने रख दी है। पढ़ें पूरी खबर

Salman Khan क्‍या दीवाली पर र‍िलीज करेंगे Radhe, कभी ईद कभी दीवाली के लिए भी बना रहे नया प्‍लान

लॉकडाउन में हफ्तों रहने के बाद अब धीरे-धीरे न‍ियमों में ढील आने लगी है और इसी के साथ ही अब कई फ‍िल्‍म स्‍टार्स भी शूट‍िंग पर लौटने लगे हैं। वैसे लॉकडाउन से पहले द‍िशा पाटनी और सलमान खान ईद पर र‍िलीज होने वाली फ‍िल्‍म राधे की शूट‍िंग कर रहे थे। उससे पहले सलमान खान अपनी अगली फ‍िल्‍म कभी ईद कभी दीवाली की घोषणा कर चुके थे। इसमें उनके अपोज‍िट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। वहीं चर्चा ये भी है क‍ि सलमान खाान अपनी जीजा आयुष शर्मा के साथ मुल्‍शी पैटर्न के रीमेक में द‍िखेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।