लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 9 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 09, 2020 | 20:33 IST

Hindi Samachar, News, 9 जुलाई 2020: कानपुर मुठभेड़ का मास्टरमाइंड विकास दुबे गिरफ्तार हो गया है,देश में कोरोना का कहर जारी है और केस 7 लाख 67 हजार के पार हो गए हैं, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Loading ...
9 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली: भारत में कोरोना के कुल केस अब तक 7 लाख 67 हजार के पार हो गए हैं जबकि 4,76,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं अबतक कोरोना से कुल 21,129 मौतें हुई हैं। कानपुर मुठभेड़ का मास्टरमाइंड आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे गिरफ्तार हो गया है वहीं अमेरिका में कोरोना संकट के बावजूद स्‍कूल खोलने पर डोनाल्‍ड ट्रंप अड़े हैं, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 9 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Coronavirus News Updates: देश कोरोना का कहर जारी, कुल केस 7 लाख 67 हजार के पार, 21 हजार से ज्यादा मौतें भी

भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 7,67 हजार के पार हो गए हैं इनमें से 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,76,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं, अबतक कोरोना से कुल 21,129 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल में सात दिनों का लॉकडाउन प्रभाव में आ गया। दिल्ली सरकार ने अपने 'कोविड रिस्पॉन्स प्लान' में बदलाव किया। दिल्ली में अब दैनिक मजदूरों, घरेलू नौकरों, ऑटो चालकों एवं खाद्य सामानों की आपूर्ति करने वाले लोगों में कोविड-19 की जांच की जाएगी। पढ़ें अपडेट्स-

Vikas Dubey arrested in Ujjain:आखिरकार हत्थे चढ़ा विकास दुबे, महाकाल की नगरी उज्जैन में गिरफ्तार हुआ

कानपुर मुठभेड़ का मास्टरमाइंड और बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गिरफ्तार हो गया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। विकास के सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। विकास को अंतिम बार फरीदाबाद में देखा गया था जिसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर-

राजनाथ ने किया जम्मू-कश्मीर में 6 पुलों का उद्घाटन, जानिए सामरिक दृष्टिकोण से है कितना महत्वपूर्ण

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट स्थित संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में आज एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यहां छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। पढ़ें पूरी खबर-

अमेरिका में कोरोना संकट के बावजूद स्‍कूल खोलने पर अड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, दे डाली फंड रोकने की चेतावनी

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति के बावजूद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार यहां गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रहे रहे हैं। इस मुद्दे पर उनका कोरोना संक्रमण से जूझ रहे कई राज्‍यों से सीधा टकराव दिख रहा है। अब अपने ऐसे ही एक आदेश के तहत राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद यहां स्‍कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

कब शुरू होगा भारत में घरेलू क्रिकेट? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

कोविड-19 की वजह से क्रिकेट पिछले चार महीनों से थमा हुआ था। किसी तरह आईसीसी के नए नियम जारी हुए और वेस्टइंडीज व पाकिस्तान की टीमों ने इंग्लैंड का दौरा करने पर सहमति जताई और अब बुधवार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो सका। बेशक वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो चुका है। पढें पूरी खबर-

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में हुई रणवीर सिंह की एंट्री, ऐसा होगा रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे काफी पसंद किया गया।अब खबरें हैं कि फिल्म में आलिया के साथ एक्टर रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

फुटपाथ में रहने वाली भारती दसवीं में लाई फर्स्ट डिवीजन, नगर निगम ने गिफ्ट में दिया फ्लैट

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार पिछली बार की तुलना में परीक्षाफल के नतीजे बेहतर रहे और कई छात्रों ने टॉप किया। लेकिन एक छात्रा ऐसी रही जिसके पास ना तो रहने को घर था और ना ही पढ़ने के लिए प्रॉपर सुविधाएं। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।