- एक दिवसीय यूपी दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह
- लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' की रखी आधारशिला
- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे अमित शाह
लखनऊ: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने यूपी दौरे पर आज लखनऊ (Lucknow) पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पिपरसंड में ‘स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस’ की आधारशिला रखी। इसके बाद शाह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
इसके बाद गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज SGPGI लखनऊ में जाकर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत आदरणीय श्री कल्याण सिंह जी का स्वास्थ्य जाना। बाबूजी का प्रदेश व देश की राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है। विचारधारा के प्रति उनके समर्पण से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है। ईश्वर से उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'
योगी की तारीफ
इससे पहले उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई। पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा, 'आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है। अखबारों को पढ़ता रहता हूं, रोज बयान आते हैं और चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है।'
अगले साल है चुनाव
राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा,'बाढ़ आने पर, कोरोना के संकट के वक्त, किसानों के भूख से मरने पर ये लोग दिखाई नहीं पड़ते। जब किसानों के कर्ज माफ करने थे तो आप मौज-मस्ती में व्यस्त थे लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तब आप जरूर दिखेंगे।' उन्होंने कहा, 'परिवारवाद को उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है और उप्र की जनता से निवेदन है कि चहुंमुखी विकास को देखिए और उसका समर्थन करिए।'
योगी ने किया उत्कृष्ट कार्य
उन्होंने दावा किया, '' विकास की 44 योजनाओं में देश में उप्र सबसे आगे हैं। योगी और उनकी टीम ने देश की 44 योजनाओं में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया है। उप्र ने हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे औद्योगिक निवेश की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था ठीक करने की बात हो, गरीब किसान के खाते में धन देने की, शौचालय बनाने की, सिलेंडर देने या बिजली पहुंचाने या भ्रष्टाचार को खत्म कर भ्रष्टाचारियों में भय पैदा करने की बात हो, हर क्षेत्र में योगी के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।''