नई दिल्ली: दिल्ली से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई जब यहां के भजनपुरा इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग (under construction building) गिर गई जिसकी वजह से वहां अफरा तफरी मच गई, बताया जा रहा है कि बन रही इस बिल्डिंग में एक कोचिंग सेंटर (coaching center) चल रहा था और हादसे के वक्त छात्र वहां मौजूद थे।
हादसे में 4 छात्रों सहित एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर साइट पर फायर ब्रिगेड की यूनिटें राहत कार्य में लगी हैं, कुछ और छात्रों के फंसे होने की आशंका है हालांकि फायर ब्रिगेड ने 13 छात्रों को बाहर निकाला, उनमें से 4 छात्र और एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे। इमारत की ऊपरी दो मंजिल ढह गयी और मलबे में कई लोग फंस गए। 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में छात्र भी शामिल हैं। घायलों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में इमारत का मालिक उमेश कश्यप शामिल है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि हम पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान कर सकें। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं।
इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग जिस वक्त ढही उस वक्त उसमें छात्र दब गए। हादसे के बाद से कोचिंग संचालक परिवार सहित फरार बताया जा रहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस घटना पर शोक जताया और घायलों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।