लाइव टीवी

PoK पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान- हमें आदेश मिलेगा तो उचित कार्रवाई करेंगे

Updated Jan 11, 2020 | 13:35 IST

Army Chief General MM Naravane on PoK : नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पीओके को लेकर कहा है कि वो भारत का हिस्सा है। पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है। सेना कार्रवाई को तैयार है।

Loading ...
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें इस बारे में कोई आदेश मिलता है तो हम कार्रवाई करेंगे। दरअसल उनसे राजनीतिक नेतृत्व द्वारा पीओके को भारत में शामिल करने की टिप्पणी पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, 'ये संसदीय संकल्प है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। यदि संसद यह चाहती है, तो उस क्षेत्र (पीओके) को भी हमारा होना चाहिए। जब हमें इसे लेकर आदेश मिलेगा, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।'

नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के खतरे पर उन्होंने कहा, 'एलओसी बहुत सक्रिय है। खुफिया अलर्ट दैनिक आधार पर प्राप्त होते हैं और उन्हें बहुत गंभीरता से लिया जाता है। इस सतर्कता के कारण हम BAT की कार्रवाई को विफल करने में सक्षम हैं।' 

जनरल नरवणे ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हर कोई, चाहे वह एलओसी पर हो या भीतरी इलाके में जबरदस्त काम कर रहा है। हमें लोगों का पूरा समर्थन है। हम स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आभारी हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। सेना के बारे में कहने के लिए उनके पास कठोर शब्द नहीं है।'

पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर फोर्स को फिर से संतुलित करने की आवश्यकता पर उन्होंने कहा कि पुन: संतुलन की आवश्यकता है क्योंकि यह महसूस होता है कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर समान ध्यान देने की आवश्यकता है।

भारत और चीन की सेनाओं के बीच प्रस्तावित हॉटलाइन पर सेना प्रमुख ने कहा, 'जल्द ही भारतीय महानिदेशक सैन्य अभियान और चीनी पश्चिमी कमान के बीच एक हॉटलाइन होगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।