Loudspeakers in Masjid: मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की अवाज को लेकर विवाद चल रहा है, जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दे रखा है वहीं मुस्लिम संगठन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि मस्जिद के ऊपर लाउडस्पीकर का बजना एक धार्मिक मुद्दा है, लेकिन यह एक सामाजिक मामला है।
मनसे का नया ऐलान, अक्षय तृतीया पर लाउडस्पीकर के जरिए मंदिरों में करेंगे आरती
वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के एक आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, मुंबई में लगभग 72 प्रतिशत मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर की ध्वनि की मात्रा कम कर दी है और कुछ ने लाउडस्पीकर का उपयोग करना बंद कर दिया है।
Mumbai: 'छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' कहकर Raj Thackeray को धमकी देने वाला PFI नेता मतीन हुआ फरार
वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा था कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करेंगे, जिन्हें एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भाजपा की मांग के बीच वलसे पाटिल का यह बयान आया था।