- PM मोदी के अलावा AAP नेताओं ने भी कहा- हैपी बर्थडे
- पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने किया ट्वीट, बताया अपना गुरु
- CM की अपील- मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी’ कहना बंद करें
Arvind Kejriwal's Birthday News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 54 साल के हो गए हैं। मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सियासत के कई दिग्गजों ने उन्हें बर्थडे की बधाई दी। रोचक बात है कि पीएम ने जब उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तो इसी बीच केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं। ऐसा कर के वह हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में सुधार करना चाहते हैं।
PM की बधाई पर CM ने क्या दिया जवाब?
पीएम ने केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा था, "दिल्ली सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।" प्रधानसेवक के अलावा आप नेताओं ने भी सीएम को बधाई दी। प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘‘थैंक्यू सर।’’
AAP नेताओं ने यूं किया विश
केजरीवाल के करीबी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘‘केजरीवाल के शिक्षा मॉडल’’ की सराहना की। साथ ही ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने लिखा, ‘‘ निजी स्कूलों से स्थानांतरित होने वाले छात्रों का ब्योरा दिल्ली सरकार की (सफलता की) कहानी कहता है। यह अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल है, जो भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए जरूरी है। जन्मदिन मुबारक हो अरविंद केजरीवाल सर।’’
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें अपना गुरु बताया। उनके ट्वीट के मुताबिक, ‘‘ दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले, राजनीति की परिभाषा बदलने वाले मेरे गुरु, दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु आपको अच्छा स्वास्थ्य, लंबी आयु और ढेर सारी ख़ुशियां दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं।’’
'हम केंद्र के साथ काम करने को तैयार'
उधर केजरीवाल ने कहा है- मैं केंद्र से सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए हमारी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर सकती हैं। बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल खोलने, उनमें सुधार करने, अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हम केंद्र के साथ काम करने को तैयार हैं। कृपया इसे ‘‘मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी’’ कहना बंद करें।