- बांदीपोरा टैक्सी स्टैंड के पास ग्रेनेड ब्लास्ट
- ग्रेनेड ब्लास्ट में पांच लोग घायल
- आतंकियों की धर पकड़ की कोशिश जारी
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में टैक्सी स्टैंड के पास धमाके में 6 लोग घायल हो गए हैं। आंतकियों ने ग्रेनेड के जरिए धमाका किया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।’’उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों की होगी पहचान
सुरक्षा बलों का कहना है कि इस घटना के लिए जो कोई भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन आतंकी तत्वों के ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश जारी है। इस तरह की घटना पर लगाम लगाने के लिए और उपायों पर विचार किया जा रहा है। सुरक्षा बल अपनी तरफ से पूरी तरह से चौकस हैं।
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि अब जिस तरह से सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसी है उसके बाज आतंकी तंजीमों में बौखलाहट बढ़ी है इसलिए वो अब सॉफ्ट टारगेट पर हमला कर रहे हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद साफ है कि भारत सरकार की तरफ से जो दावे किए जाते हैं उसे गलत साबित किया जा सके। इसके साथ ही उन लोगों में दहशत फैले जो कश्मीर घाटी में कमाने की नीयत से आए हैं। अब ऐसी सूरत में सरकार को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी।