राजस्थान राज्य के कुछ शहरों से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमायें मिलती हैं और इसका फायदा अक्सर तस्कर और असमाजिक तत्व उठाने से बाज नहीं आते हैं, ताजा मामले में जैसलमेर में बॉर्डर पर एक बांग्लादेशी युवक दबोचा गया है जो पाकिस्तान जाने की फिराक में था, पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
BSF के जवानों ने तारबंदी पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक लैपटॉप, 3 मोबाइल और एक नक्शा जब्त किया गया है, उसके लैपटॉप को खंगाला जा रहा है कि उसमें क्या खुफिया जानकारियां मौजूद हैं।
पकड़े जाने के दौरान युवक ने गूंगा और बहरा होने का नाटक किया
बताते हैं कि बॉर्डर पार करने के दौरान तारबंदी पर पकड़े जाने के दौरान युवक ने गूंगा और बहरा होने का नाटक किया लेकिन बीएसएफ के जवानों की सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने बोलना शुरू कर दिया और कई गहरे राज उगले हैं।
BSF उसके सरहद पार जाने का मकसद पता करने में लगी है
बांग्लादेशी युवक सरवर हुसैन जिसकी उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है, वो बांग्लादेश से वीजा लेकर भारत आया था वो दिल्ली से जोधपुर के रास्ते जैसलमेर आया था और बुधवार शाम को बार्डर के पास उसको BSF ने पकड़ा है। बीएसएफ उसके जैसलमेर आने और सरहद पार जाने का मकसद पता करने में लगी है।