लाइव टीवी

Supreme Court Cases: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 13000 से ज्यादा मामलों को सुनने किया मना, जानें क्या है वजह?

गौरव श्रीवास्तव | कॉरेस्पोंडेंट
Updated Sep 16, 2022 | 00:23 IST

सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित के पद संभालने के बाद मुकदमों के निबटारे में तेजी आई है। उनका कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा लेकिन अब तक 14 दिनों के उनके कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में 5000 से ज्यादा मुकदमों का निबटारा हो चुका है।

Loading ...
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया

लंबित मामलों के बोझ को कम करने के लिए भारत की सुप्रीम कोर्ट ने 13 हजार से ज्यादा याचिकाओं को न सुनने का फैसला लिया है। ये सभी याचिकाएं 19 अगस्त 2014 से पहले लगाई गई थीं, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से इनकी सुनवाई का नंबर नहीं आ सका था।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में ही सिर्फ 70 हजार से मुकदमे लंबित हैं। ऐसे में डिफेक्ट याचिकाओं को डिलीट करने के बाद इस संख्या में बड़ी कमी आ जायेगी।

सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या को घटाने का प्रयास कर रहे हैं

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उदय उमेश ललित लगातार अधिक से अधिक मामलों को सुनवाई के लिए लगा कर सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या को घटाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में याचिकाकर्ताओं की लापरवाही से 8 सालों से ज्यादा पड़ी इन याचिकाओं को डिलीट कर देने से मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के प्रयासों को और बल मिलेगा।

क्या है मामला?
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कोई भी याचिका फाइल होती है तो उसे डायरी नंबर मिलता है। अगर याचिकाओं में कोई भी तकनीकी गलती होती है तो सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री उन्हें वकील या याचिकाकर्ता को वापस भेजकर सुधारने के लिए कहता है। नियम के मुताबिक रजिस्ट्री की तरफ से बताई गई कमी को 28 दिन के अंदर सुधारना होता है। 

लेकिन इन 13147 मामलों में 8 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी गलतियों को दुरुस्त नहीं किया गया। ऐसे में ये मामले सुप्रीम कोर्ट में कभी सुनवाई के लिए किसी भी बेंच के सामने लिस्ट नहीं हो सके। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।