- पीएमसीएच समेत दो और अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
- दो अस्पतालों की स्थिति दिखी ठीक, जबकि पीएमसीएच के टाटा वार्ड की हालत खराब
- तेजस्वी यादव को मिली थी शिकायत
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलावार को देर रात पटना के कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कुछ में तो स्थिति ठीक मिली, लेकिन पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की हालत देख वो बिफर पड़े। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगा दी। तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
औचक निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- "हमने पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और गार्डनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया। दो अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें पर्याप्त दवाएं और कर्मचारी थे। लेकिन पीएमसीएच में टाटा वार्ड की हालत खराब दिखी।"
तेजस्वी जब पीएमसीएच पहुंचे तो उन्हें अस्पताल के बरामदे के फर्श पर चारों तरफ गंदगी और मेडिकल कचरा दिखा। वहीं मरीज भी पड़े मिले। जिसके बाद वो अस्पताल की हालत देख वह हैरान रह गए। शवों को अस्पताल के मोर्चरी में ठीक से नहीं रखा गया था। अस्पताल में आवारा जानवर भी घूमते देखे दिखे।
तेजस्वी के अस्पताल में आने की खबर मिलते ही अधिकारी भागते हुए आए। वहीं मरीजों ने भी इस मौके का फायदा उठाया और दवा से लेकर शौचालय तक समस्याओं को तेजस्वी के सामने रख दिया।
आगे तेजस्वी ने कहा कि पीएमसीएच के टाटा वार्ड में न तो दवा की कोई व्यवस्था थी न ही सफाई की। वहां मरीजों को सुविधाएं नहीं दी जा रही थीं और लापरवाही देखी जा रही थी। उन्होंने कहा- "कोई उपस्थिति नहीं थी और लोग झूठ बोल रहे थे; उनके झूठ पकड़े गए... हम इस पर एक्शन लेंगे।"
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों, मरीजों और उनके परिवारों के साथ बातचीत भी की। तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी यहां दिया।
ये भी पढ़ें- बीजेपी के करीब 1000 विधायक और 300 सांसद, क्या सभी पवित्र हैं, तेजस्वी यादव ने कसा तंज