- पहले राज्य के इस खास दिवस पर हर साल तीन दिनों तक कार्यक्रम होता था
- कोरोना संकट से बचने के लिए इस साल ये आयोजन 'वर्चुअल तरीके' से हुआ
- इस बार सीएम नीतीश सभी जिलों को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया
बिहार की स्थापना दिवस 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है और हर साल इस मौके पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि किए जाते हैं और इनकी तैयारियां भी खासे समय पहले से होने लगती थीं। इस साल स्थितियां थोड़ी जुदा हैं और राज्य में कोरोना का संकट छाया हुआ है इसलिए इस बार राज्य के किसी भी स्कूल में बिहार दिवस समारोह का आयोजन नहीं हुआ इसके स्थान पर ऑनलाइन मोड में यह समारोह आयोजित किया गया
कोरोना संकट से बचने के लिए इस साल ये आयोजन वर्चुअल तरीके से हुआ, इस बारे में नोडल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली थी सूबे के सीएम नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।
सीएम नीतीश वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन सुबह 11 बजे जिलों को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। पिछले साल भी कोरोना की वजह से बिहार दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था वहीं इस बार बिहार दिवस समारोह की थीम रखी गयी है- जल, जीवन, हरियाली इस बार यह समारोह को सांकेतिक रूप से मनाया गया।
'बिहार दिवस' पर 3 दिनों तक कार्यक्रम होता था
गौर हो कि इससे पहले राज्य के इस खास दिवस पर तीन दिनों तक कार्यक्रम होता था, देश भर के बड़े गायक, गजल गायक और नृत्यागनायें भी अपनी प्रस्तुति करने आते थे। राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम और ज्ञान भवन और एसकेएम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा बल्कि इसके स्थान पर ऑनलाइन तरीके से सांकेतिक रूप से ये कार्यक्रम इस बार होगा।