बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया बताया जा रहा है कि ये कार्यकर्ता राज्य में नए पुलिस कानून, बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने सड़क पर उतरे थे लाठीचार्ज से उत्तेजित आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाये इसमें तमाम लोगों को चोटें आई हैं।
गौर हो कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में युवा आरजेडी का आज बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम था।
आरजेडी के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली थी इसके बाद भी तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद पुलिस उन्हें रोक दिया और विधानसभा घेराव करने जा रहे लोगों पर खूब लाठियां बरसाई गईं।इससे पहले सोमवार को तेजस्वी ने आह्वान किया था कि, रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं।
प्रदेश के तमाम विपक्षी दल के विधायकों ने नीतीश सरकार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग की है। विधायकों का कहना है कि इस विधेयक के जरिए बिहार पुलिस को कई सारे नए अधिकार दिए गए हैं।