- बिहार के भागलपुर में एक दर्दनाक नाव हादसा
- गंगा की उपधारा में नाव पलटी, पांच लोगों की मौत और कई लापता
- बचाव और राहत कार्य जारी, मौत के आकंड़े में हो सकती है वृद्धि
भागलपुर, बिहार: बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस नाव में 100 लोग सवार थे और हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है तथा लापता लोगों की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवान हो चुकी है फिलहाल स्थानीय प्रशासन मौके पर है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
तेज धार में फंसी नाव
खबरों की मानें तो अपनी क्षमता से अधिक लोगों को दियारा ले जा रही नाव नदी की एक तेज बहाव के कारण भंवर में फंस गई और फिर पलट गई। नाव में कई महिलाएं भी सवार थीं। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कुछ लोगों को बाहर निकाला और जान बचाई। कुछ की हालत उनमें से नाजुक बनी हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाव पलटने के बाद वहां अफरा-तफरी जैसे हालात हैं और स्थानीय गोताखोंरों की मदद से बांकि लापता हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।