- शरद पवार-MVA नेताओं ने एथलेटिक्स ट्रैक का पार्किंग की तरह किया इस्तेमाल
- अघाड़ी नेताओं पर बरसी बीजेपी, बोली- माफी मांगें महाविकास अघाड़ी के नेता
- महाराष्ट्र के खेल विभाग ने माफी मांगी, कहा- दोबारा ऐसा नहीं होगा
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य महा विकास अघाड़ी नेताओं द्वारा पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर न केवल वाहन पार्क किए गए बल्कि इस ट्रैक पर वाहन भी चलाए गए। जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं तो बीजेपी ने राज्य सरकार को निशाने पर ले लिया। इसके बाद महाराष्ट्र के खेल विभाग को माफी मांगनी पड़ी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति एस तटकरे के साथ पुणे के बालेवाड़ी इलाके में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी की समीक्षा के लिए यहां का दौरा किया था। खेल विभाग ने एथलेटिक ट्रैक के पास कंक्रीट रोड का इस्तेमाल करने के लिए केवल एक वाहन को अनुमति दी गई थी लेकिन यहां कई गांड़िया चलने के बाद पार्क हुई नजर आई। जल्द ही इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं।
बीजेपी ने साधा निशाना
इस पूरे मामले को बीजेपी ने हाथोंहाथ लपक लिया और राज्य सरकार की आलोचना की। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, 'ऐसे समय में जब भारतीय एथलीट ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और अन्य महाविकास अघाड़ी के मंत्री, अहंकार के प्रदर्शन में, शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटरियों पर अपनी कार चलाते हैं क्योंकि वे सीढ़ियों पर चढ़ना नहीं चाहते हैं।'
पुणे के शिवाजीनगर से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कहा, 'उन्होंने खेल के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है इसलिए मैं मांग करता हूं कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। निष्पक्ष जांच भी होनी चाहिए।'
खेल विभाग ने मांगी माफी
पुणे के शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के रेस ट्रैक पर वीवीआईपी कारों की पार्किंग पर महाराष्ट्र के खेल आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने सफाई देते हुए कहा, 'वाहनों को सीमेंट के ट्रैक पर खड़ा करने की अनुमति दी गई थी क्योंकि पवार साहब के पैर में समस्या थी। अनुमति इसलिए दी गई ताकि उन्हें चलने में समस्या का सामना न करना पड़े। दुर्भाग्य से वाहन रेस ट्रैक पर पार्क हो गए। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।'