लाइव टीवी

Tajinder Bagga Arrested: भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर

Updated May 06, 2022 | 11:10 IST

Tajinder Pal Singh Bagga Arrested: भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस के कई जवान दिल्ली स्थित बग्गा के घर पहुंचे और उन्हें वहीं से अरेस्ट किया।

Loading ...
भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मुख्य बातें
  • भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • गिरफ्तारी को लेकर AAP पर बरसी बीजेपी, बोली- यह अरेस्ट नहीं बल्कि किडनैप है
  • आप विधायक बालियान बोले- बग्गा ने दी थी केजरीवाल को जान से मारने की धमकी

Tajinder Bagga arrested by Punjab Police: भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक, पंजाब पुलिस के कई जवान तजिंदर बग्गा को उनके निवास से गिरफ्तार करने के लिए आए थे। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, 'तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए. बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ? 

दर्ज हुई एफआईआर

बग्गा के खिलाफ एफआईआर नंबर 18, दिनांक 01.04.2022 यू / एस 153 ए, 505,505 (2), 506 आईपीसी पीएस पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर में की गई। एफआईआर हिंसा, बल प्रयोग, आसन्न चोट के लिए उकसाने / उकसाने / आपराधिक धमकी देने की शिकायत पर दर्ज किया हुई। पंजाब पुलिस ने कहा है, 'दिनांक 09/04/2022, 11/04/2022 और 15/04/2022, 22.04.2022 और 28.04.2022 को बग्गा को विधिवत नोटिस तामील किया गया। इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए। आज (06.05.2022) सुबह विधि-विधान की प्रक्रिया के बाद आरोपी को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे यहां लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है।'

बीजेपी हमलावर

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे लेकर आप सरकार पर हमला किया और कहा, ' तजिंदर बग्गा पर पुलिस कार्रवाई विशुद्ध रूप से प्रतिशोधात्मक है और पुलिसिया शक्ति का दुरुपयोग है! जिस तरीके से बग्गा को गिरफ्तार किया गया है/हिरासत में लिया गया है! क्या वह आतंकवादी हैं?' AAP नेता नरेश बालियान ने कहा, 'लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर बग्गा  को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी।' वहीं टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए बालियान ने कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अगर कुछ नहीं किया है तो वो कोर्ट से बरी हो जाएंगे।'

पचास पुलिसकर्मी पहुंचे थे घर!

भाजपा नेता नुपुर शर्मा ने कहा, 'एक ट्वीट पर तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। 50 पुलिसकर्मियों ने उनके वृद्ध पिता के साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट की। अरविंद केजरीवाल की सुबह की हरकत। क्या पटियाला हिंसा की जांच करते समय इस झूठी बहादुरी का एक अंश दिखाया गया था?'

28 मार्च को तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पटियाला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज की गई पहली एफआईआर आम आदमी पार्टी द्वारा वापस ले ली गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'बैकफुट पर चल रही केजरीवाल सरकार, कल के विरोध के बाद उन्होंने चुपचाप मेरे खिलाफ एफआईआर वापस ले ली है। केजरीवाल के चेहरे पर तमाचा।'
 

'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।