बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रविवार को एक अधिकारी पर चिल्लाते हुए देखा गया, जिसमें वो कह रहे हैं कि वह राजनीतिक व्यक्ति की तरह काम न करें। दरअसल, स्थानीय लोगों ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर अधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगाया था। गिरिराज सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र बिहार के बेगूसराय के दौरे पर थे। अधिकारी पर चिल्लाते हुए उनका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में मंत्री को उप-विभागीय अधिकारी (SDO) पर लताड़ लगाते हुए देखा गया, जिसमें वो कह रहे हैं, 'लोगों के कल्याण के लिए काम करना आपकी जिम्मेदारी है। एक राजनीतिक नेता की तरह काम न करें बल्कि अधिकारी के रूप में काम करें। 2016 में यहां शिविर लगाए गए थे और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं आपके घर के सामने धरना करूंगा। पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य न करें। हर व्यक्ति आपके लिए बराबर होना चाहिए।'
सिंह ने यह कहकर अधिकारी को धमकाया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। अपने इस दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कई ट्वीट किए और हालातों पर चिंता जाहिर की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चमथा, बेगुसराय में बाढ़ क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने निकला हूं। स्थिति बहुत भयावह है। क्षेत्रवासियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाया जा सके इसके लिए लगातार अधिकारियों से बात कर रहा हूं।'
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है बेगूसराय के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का..बाढ़ पीड़ित क्षेत्र से अधिकारी नदारद है....सबको फोन करके बुलाना पड़ रहा है..ये रवैया नही चलेगा।'