लाइव टीवी

Infantry Day: नेशनल वॉर मेमोरियल पर सीडीएस, सेना प्रमुख ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Updated Oct 27, 2020 | 09:15 IST

आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के पहले हमले को नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
नेशनल वॉर मेमोरियल पर सीडीएस, सेना प्रमुख ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली : पैदल सेना (इन्फ्रैंटी डे) के मौके पर मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने नेशनल वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के पहले हमले को नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी। इस लड़ाई में भारतीय सेना के सिख रेजीमेंट के पहली बटालियन ने अदम्य शौर्य एवं वीरता का परिचय दिया। 

पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत सरकार से मदद मांगी थी जिसके बाद भारतीय फौज कश्मीर की रक्षा के लिए वहां पहुंची।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।