लाइव टीवी

छत्तीसगढ़: जामगांव रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों में हुई टक्कर, 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई गाड़ियां प्रभावित

कुंदन सिंह | Special Correspondent
Updated Mar 28, 2022 | 19:53 IST

Chhattisgarh Goods Train: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन पर 2 मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई है। इसकी वजह से इस रूट की कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

Loading ...
पटरी से उतरी मालगाड़ी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना की वजह से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। घटना शाम सोमवार शाम 4.15 की है। पहले से खड़ी मालगाड़ी से दूसरी गाड़ी पीछे से आकर टकरा गई। घटना में लगभग 18 वैगन डिरेल हो गए। इस वजह से अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हुई हैं। सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। 

घटना में मालगाड़ी होने की वजह से किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। घटना में रेलवे संपत्ति का नुकसान हुआ है। उस रूट की गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है तो कुछ को रद्द भी किया गया है। 



जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें हैं:

08736/35 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियां:

  • 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी
  • 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी
  • 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:

  • 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी
  • 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी
  • 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी
  • 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी 
  • 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी
  • 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।