लाइव टीवी

भारत में क्‍या लेकर आया था चीनी सैनिक? हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Updated Oct 23, 2020 | 18:11 IST

Chinese soldier news: भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक इलाके में जिस चीनी सैनिक को पकड़ा था, उसे अब चीन को सौंपा जा चुका है। अब यह जानकारी सामने आई है कि सेना को उसके पास से क्‍या बरामद हुआ।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
भारत में क्‍या लेकर आया था चीनी सैनिक? हुआ चौंकाने वाला खुलासा (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक इलाके में चीनी सैनिक को 19 अक्‍टूबर की सुबह पकड़ा था
  • चीनी सैनिक को अगले ही दिन 20 अक्‍टूबर की रात पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी को सौंप दिया गया
  • इस दौरान चीनी सैनिक से कई सवाल किए गए, उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किए गए थे

नई दिल्‍ली : पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सेना ने 19 अक्‍टूबर की सुबह अपने क्षेत्र में एक चीनी सैनिक को पकड़ा था। अगले ही दिन 20 अक्‍टूबर की रात उसे चीनी पक्ष को सौंप दिया गया। यह फैसला दोनों देशों के बीच समान्‍य प्रोटोकॉल के तहत लिया गया। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने उससे लंबी पूछताछ भी की। हालांकि अब तक यह नहीं बताया गया है कि आखिर वह क्‍यों और किस तरह भारत में दाखिल हुआ, लेकिन उसके पास से जो सामान बरामद किए गए, उसकी जानकारी सामने आ गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, लद्दाख के डेमचोक इलाके में पकड़ा गया चीनी सैनिक अपने साथ स्लीपिंग बैग, स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन लेकर आया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी रिपोर्ट में कहा है, 'जब हमारे सुरक्षा जवानों ने पकड़ा तो चीनी सैनिक के पास से एक स्लीपिंग बैग, एक खाली डेटा स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन के साथ एक मिलिट्री आई कार्ड मिला था।'

डेमचोक में पकड़ा गया था चीनी सैनिक

भारतीय सीमा क्षेत्र में दाखिल हुए इस चीनी सैनिक की पहचान कॉरपोरल वांग या लांग के रूप में की गई थी और लद्दाख में ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए उसे ऑक्सीजन, भोजन, गर्म कपड़े सहित चिकित्सकीय सुविधाएं भी मुहैया कराई गई थी। भारतीय सेना को चीनी सेना से अपने लापता सैनिक के बारे में अनुरोध भी मिला था। प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे मंगलवार रात तय प्रोटोकॉल के तहत चुशूल-मोल्डो मीटिंग प्‍वाइंट पर चीनी पक्ष को सौंप दिया गया।

चीनी सैनिक को डेमचोक में जिस जगह से पकड़ा गया था, वह चुशूल के नजदीक है और एलएसी पर बवाल के बाद से चुशूल में भारतीय सेना का बड़ा जमावड़ा है। यहां भारत का एक बड़ा सैन्य ठिकाना है और ऐसे में आंशकाएं पैदा हुईं कि कहीं वह चुशूल में भारतीय सेना की गतिविधियों एवं एवं सामरिक तैयारियों के बारे में पता लगाने के इरादे से तो भारतीय क्षेत्र में दाखिल नहीं हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे कई सवालों को लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे चीन की सेना को सौंप दिया गया।

यहां उल्‍लेखनीय है कि अपने सैनिक के भारतीय क्षेत्र में पकड़े जाने के बाद चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि सैनिक भारत-चीन सीमा के पास याक खोजने में स्थानीय चरवाहों की मदद करने के दौरान भटककर भारतीय क्षेत्र में जा पहुंचा। हालांकि भारतीय सूत्रों ने चीन के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया था। पूरी पड़ताल के बाद इस चीनी सैनिक को पीएलए को सौंप दिया गया, जिसके बाद चीन की सरकारी मीडिया ने इसका स्‍वागत करते हुए मौजूदा तनाव के बीच इसे सकारात्मक कदम बताया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।