- कांग्रेस ने चार तस्वीरें ट्वीट कीं।
- पुलवामा में हमला हुआ तो पीएम मोदी उस वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त थे।
- श्रीनगर में हमला हुआ तब वो काशी में क्रूज पर बैठे थे।
कांग्रेस ने ट्वीट करके एक नया विवाद शुरू कर दिया है। कल श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौर से जोड़ दिया है। कांग्रेस ने चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब पुलवामा में हमला हुआ तो पीएम मोदी उस वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त थे और जब कल श्रीनगर में हमला हुआ तब वो काशी में क्रूज पर बैठे थे। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये संयोग है या प्रयोग..
सवाल उठता है कि कांग्रेस इस ट्वीट के लिए जरिये क्या कहना चाहती है? संयोग या प्रयोग के जरिये कांग्रेस क्या कह रही है? वो प्रधानमंत्री मोदी पर किस बात का आरोप लगा रही है? क्या कांग्रेस कहना चाहती है कि प्रयोग के तौर पर आतंकी हमले करवाये गये...
आतंकी हमले को पीएम के दौरे से क्यों जोड़ा ?
संयोग-प्रयोग के जरिये क्या कह रही कांग्रेस ?
आतंकी हमले को पीएम के दौरे से क्यों जोड़ा ?
कांग्रेस हर बार 'कुल्हाड़ी पर पैर' क्यों मारती है ?
कांग्रेस किस स्तर की राजनीति पर उतर आयी ?