- देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी
- पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 13,313 मामले
- पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 38 लोगों की हुई मौत
Corona Update: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। वहीं गुरुवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,44,958 हो गई है। वहीं कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 83,990 पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने चौथी लहर को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 13,313 मामले
Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,303 की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.81 प्रतिशत है।
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कोविड-19 के लिए 22 जून तक 85,94,93,387 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 6,56,410 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 14,91,941 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,96,62,11,973 हो गई है। कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य हैं, केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678)।
कोविड-19 के एक्टिव केस 81 हजार के पार, जानें क्यों बढ़ रहे हैं मामले और कितना खतरा