- देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में 40 फीसदी का उछाल
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आने के साथ 8 लोगों की मौत
- कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर हुई 32,498
Corona Update: देश में कोराना एक बार फिर से तेजी से फैलता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आने के साथ 8 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में जहां कुल 3,591 डिस्चार्ज हुए, तो वहीं कुल रिकवरी दर लगभग 98.71 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,26,40,301 तक पहुंच गया।
पिछले 24 घंटों में 3,591 लोग हुए डिस्चार्ज
देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 32,498 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,857 थी। पिछले 24 घंटे में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार को देश में कोरोना के 5,233 मामले सामने आने के साथ 7 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.08 प्रतिशत शामिल है। वहीं देश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,723 हो गई है। देश में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
कोरोना की चौथी लहर का डर! DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए लागू किए नियम
देश में मार्च 2020 में हुई थी कोरोना से पहली मौत
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार COVID-19 के लिए 8 जून तक 85,38,63,238 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 3,40,615 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस बीच महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 2,701 मामले सामने आए, जो लगभग चार महीनों में सबसे अधिक है। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। वहीं सक्रिय मामले 10,000 से थोड़ा कम हैं।
Corona in Maharastra: महाराष्ट्र में फिर डरा रही 'कोरोना' की रफ्तार, बुधवार को सामने आए 2700 केस
नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,98,815 हो गया और मरने वालों की संख्या 11,47,866 हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 9,806 हैं। महाराष्ट्र में इस साल 17 फरवरी को कोरोना के 2,797 नए मामले दर्ज किए गए थे।