- देश में चौथे चरण का लॉकडाउन में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है
- मजदूरों के पलायन की वजह से मामलों में आई है तेजी
- लोगों को अब है पांचवें चरण के लिए सरकार की योजनाओं का इंतजार
नई दिल्ली: चौथे चरण के लॉकडाउन के बीच भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 1.5 लाख के पार पहुंच गए हैं। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बीच आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो दिन ब दिन स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार कोरोना के मामले बढ़कर 1,58,333 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने दर्ज हुए हैं। जबकि इसी दौरान कुल 194 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है। वर्तमान में देश में 86,110 सक्रिय मामले हैं वहीं 67, 692 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4531 लोग अब तक इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स:
मुंबई में आंकड़ा 35 हजार के पार
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 1438 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,273 हो गए हैं। मुंबई में अब तक 1135 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई है।
अहमदाबाद में बढ़े केस
अहमदाबाद में कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,344 हो गई, वहीं वायरस से 16 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 780 तक पहुंच गया।
शाह ने लॉकडाउन पर मांगे सुझाव
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है और उनसे लॉकडाउन को लेकर उनके विचार मांगे हैं। देश में लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है। इससे महज तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान शाह ने राज्यों के चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों के बारे में उनके विचार जाने और एक जून के बाद किन क्षेत्रों को वे खोलना चाहते हैं, इस बारे में भी उनसे राय ली।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1000 से अधिक केस
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जहां बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1024 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह दिल्ली में एक दिन में संक्रमण की अब तक सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले 16 हजार को पार कर गए हैं, जबकि यहां कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है।
प्रवासियों के मुद्दे पर NHRC ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने ट्रेनों में प्रवासियों के सामने आने वाली परेशानियों को लेकर रेलवे, केंद्रीय गृह सचिव, गुजरात और बिहार की सरकारों को नोटिस भेजा है। इससे पहले NHRC ने एक प्रवासी मजदूर की भूख से मौत के मामले में उत्तर प्रदेश को नोटिस भेजा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बीच पंजाब के लुधियाना से पैदल ही निकला था और सहारनपुर में उसकी मौत हो गई थी।
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कर्नाटक ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान से अपने राज्य में फ्लाइट्स, ट्रेनों एवं अन्य वाहनों के आगमन को तत्काल निलंबित करने का फैसला किया है।
बिहार में बढ़े मामले
बिहार में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 3090 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, कोविड-19 के 54 नए मामलों में गया के 12, नवादा के 10, पूर्णिया के आठ, भागलपुर, सिवान एवं खगडिया के पांच-पांच, सुपौल के तीन, पटना एवं गोपालगंज के दो-दो तथा औरंगाबाद एवं बेगूसराय एक-एक मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 15 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन के अनुसार, देश में कुल 30 समूह हैं, जो टीका विकसित करने की कोशिशों में जुटे हैं। इनमें से 20 समूहों का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ओडिशा:
पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना के 67 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इस तरह राज्य में अब कुल 1660 मामले हो चुके हैं।
कर्नाटक:
कर्नाटक सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 28 को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में कोविड 19 संक्रमण के कुल मामले अब 2493 हो गए हैं जिसमें से 809 लोग ठीक हो चुके हैं और 47 की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश:
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं, 45 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई है, इसमें 1,958 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 59 मौतें शामिल हैं।
इंदौर:
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 78 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादाद 3,182 से बढ़कर 3,260 हो गयी है।
राजस्थान:
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में 280 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7816 हो गई है। राज्य में 3081 सक्रिय मामले है और कुल 173 मौतें हुई हैं।
झारखंड
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 458 हो गई है, इसमें 263 सक्रिय मामले, 191 ठीक/ डिस्चार्ज और 4 मौतें शामिल हैं।
मुंबई
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक बुधवार को अकेले मुंबई में कोरोना के 1044 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अबतक पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल1097 मौतें हुई है।
उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 269 नए मामले सामने आए हैं,राज्य में कुल मामलों की संख्या 6991 है और कुल 182 मौतें हुई हैं।
तमिलनाडु:
तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को 817 लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए और 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 567 पेशेंट डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18545 हो गई है, इसमें 133 मौतें और 9909 डिस्चार्ज शामिल हैं।
हरियाणा:
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मुताबिक बुधवार को राज्य में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 1381 हो गई है।
गुजरात:
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड के 376 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत दर्ज हुई है, राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 938 हो गई है।
पश्चिम बंगाल:
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग,पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बुधवार 183 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,192 हो गई है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को 237 नए पॉजिटिव केस सामने आए कुल 8 मौतें हुई। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 7261 हो गए हैं, जिनमें से 3927 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 313 हो गई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 56,948 है। बुधवार को 2,190 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। अबतक कुल 17918 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 37125 सक्रिय मामले हैं।
मणिपुर
मणिपुर में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 हो गई, जिसमें 40 सक्रिय मामले शामिल हैं।
असम
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक बुधवार को असम में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए। पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 774 हो गई है। जिसमें से 62 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब 705 सक्रिय मामले हैं।