नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की लहर काफी तेज चल रही है। हाल के दिनों में कई राज्यों में मामले बहुत तेज गति से ऊपर गए हैं। भारत सरकार ने बताया है कि 12 राज्यों में पिछले कुछ दिनों में लगातार नए मामलों में वृद्धि देखी गई है। यहां हम देखेंगे कि 15 मार्च के बाद किस तरह इन 12 राज्यों में नए मामले लगातार ऊपर चढ़ते गए हैं।
महाराष्ट्र
कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा स्थिति खराब महाराष्ट्र में है। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 15 मार्च को यहां एक दिन में 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 49,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ ने भी कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ा रखी है। 15 मार्च को यहां एक दिन में 475 नए केस सामने आए थे, लेकिन ये ग्राफ हर दिन लगातार बढ़ता रहा और 3 अप्रैल को यहां 5800 से ज्यादा नए केस सामने आए।
पंजाब
पंजाब में भी लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। 15 मार्च को यहां 1500 के करीब नए केस सामने आए थे और 2 अप्रैल को दोगुने होते हुए 3100 से ज्यादा नए केस सामने आए। हालांकि 3 अप्रैल को थोड़ी गिरावत आई और एक दिन में नए केस 2800 से ज्यादा आए।
कर्नाटक
कर्नाटक में 15 मार्च के बाद कोरोना वायरस के नए मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। 15 मार्च को यहां 934 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 4931 नए मामले सामने आए। 18-19 दिनों में यहां नए मामलों में 5 गुना वृद्धि हुई है।
दिल्ली
दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है। 15 मार्च को यहां सिर्फ 407 नए केस आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 3600 के करीब नए मामले सामने आए।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में 15 मार्च को कोविड 19 के 759 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 3446 नए मामले सामने आए।
मध्य प्रदेश
एमपी में भी कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 15 मार्च को यहां 743 नए मामले सामने आए थे, जबकि 3 अप्रैल को 2839 नए मामले सामने आए।
गुजरात
गुजरात में भी कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। 15 मार्च को यहां 810 नए केस सामने आए और अब 2815 नए मामले सामने आए हैं।
हरियाणा
हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। 15 मार्च को यहां 500 के करीब नए केस आए थे, जो बढ़ते-बढ़ते 3 अप्रैल को 1950 से ज्यादा हो गए।
राजस्थान
राजस्थान में 15 मार्च को केवल 250 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 1675 नए मामले सामने आए।
उत्तर प्रदेश
यूपी में 15 मार्च को सिर्फ 176 नए केस सामने आए थे, लेकिन 3 अप्रैल को 3290 नए मामले सामने आए। इसका मतलब की यहां हाल ही में एकदम से मामले बढ़े हैं।
केरल
केरल में नए मामलों की गति की रफ्तार में कमी देखी गई है। 15 मार्च को यहां 1800 के करीब केस आए थे और 3 अप्रैल को 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।