लाइव टीवी

ये है कोरोना प्रभावित शीर्ष 5 राज्य, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस, काफी पीछे लेकिन दूसरे नंबर पर है ये राज्य

Coronavirus
Updated Apr 22, 2020 | 22:44 IST

Coronavirus Cases statewise: देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 20471 हैं। राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जबकि तीसरे नंबर पर दिल्ली हैं।

Loading ...
CoronavirusCoronavirus
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भारत में कोरोना का कहर
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
  • महाराष्ट्र के बाद गुजरात और फिर दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं
  • महाराष्ट्र में मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20471 हो गए हैं। अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। यहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5649 हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है, यहां कुल मामले बढ़कर 2407 हो गए हैं। हालांकि दोनों राज्यों में काफी अंतर है। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कुल 2248 केस हैं। चौथे नंबर पर राजस्थान है, जहां 1888 केस हैं, जबकि 5वें स्थान पर तमिलनाडु है, जहां अभी तक 1629 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र
बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड 19 के 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 मौतें हुई हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 5649 हो गए हैं और कुल 269 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 789 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं, यहां 3700 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मुंबई में बुधवार को 309 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल केस बढ़कर 3754 हो गए। यहां अभी तक 160 की मौत हो चुकी है।

गुजरात
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है। राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 179 हो गई है।

दिल्ली
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। यहां मृतकों की संख्या 48 हो चुकी है। अभी तक 724 लोग ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान और उत्तर प्रदेश
इनके अलावा राजस्थान में बुधवार को 153 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1888 हो गई है। अभी तक 27 की मौत हुई है और 344 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 133 डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं तमिलनाडु में 33 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,629 हो गई है। 662 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 18 अन्य लोगों की जान चली गई। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।