- देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहा है इजाफा
- देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, यहां 2197 लोगों की मौत हो चुकी है
- गुजरात में भी 1000 से ज्यादा मौतें हुई हैं, जो कि इस मामले में दूसरे नंबर पर है
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी 5000 से ज्यादा हो गई है। आज सुबह आए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 182143 हो गए हैं, जिसमें 89995 सक्रिय केस हैं, जबकि 86983 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 8380 नए केस आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। वहीं इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले शनिवार को 7964 नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल तक सबसे ज्यादा था। इसके अलावा 265 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। हालांकि अच्छी बात ये रही थी कि इन 24 घंटों में 11264 लोग ठीक हुए थे, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं।
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें
देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां अभी तक 2197 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामले 65,168 हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 1007 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले 16,343 हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 416 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कुल मामले 18,549 हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर है, जहां 343 मौतें हुई हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193 और तमिलनाडु में 160 मौतें हुई हैं।
लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना
ये मामले ऐसे समय में तेजी से बढ़ रहे हैं जब सरकार लॉकडाउन से बाहर निकलने का प्लान लेकर आई है। सरकार ने कहा है कि दो महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन को एक जून से चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। गृह मंत्रालय ने शनिवार को देश के कंटेनमेंट जोन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, इस रविवार को खत्म हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद अन्य स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से पाबंदी खत्म की जाएगी।