- ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 3,623 मामले पाए गए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
- देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए
- देश में अभी 5,90,611 एक्टिव केस हैं
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रह हैं। बाकी देशों की तरह भारत में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है।महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई। इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
डरा रहे हैं महाराष्ट्र के आंकड़े
एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 रोगियों की मौत हुई थी।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 15,351 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 65,72,432 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,02,259 है। विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 207 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई।
Covid Guidelines: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की संशोधित गाइडलाइंस, कहा- जिला स्तर पर स्थापित हों नियंत्रण कक्ष
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,474 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,14,572 हो गई। इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,406 तक पहुंच गई है। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।एक दिन पहले शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,318 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी।स्वास्थ्य विभाग ने बताया किदिनभर में कुल 1,240 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 8,063 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 7,78,119 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,17,437 है।
तमिलनाडु में नमूनों में 'एस' जीन ड्रॉप
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के लगभग 80-85 प्रतिशत मामलों में संक्रमितों के नमूनों में 'एस' जीन ड्रॉप पाया गया है, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आने का संकेत होता है। जबकि शेष 15-20 मामले डेल्टा स्वरूप के सामने आए हैं।
मंत्री ने लोगों से वायरस से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि जिन लोगों में 'एस' जीन ड्रॉप का पता चला, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई।नए मामलों में तेजी के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच, सुब्रमण्यन ने कहा कि ओमीक्रोन से प्रभावित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं।उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिये। लोगों को एक दूसरे से मिलते समय फेस मास्क पहनने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिये।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटों में 40,863 मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान 327 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कुल 3623 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं। ठीक होने वालों की संख्या 1409 है।