नई दिल्ली। कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है। इसके खौफ में पूरी दुनिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में तीन लोगों को भर्ती कराया गया था। लेकिन पहली बार कोरोना के मामले की पुष्टि हुई है। केरल में एक शख्स के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है और वो हाल ही में केरल लौटा था।
बता दें कि केरल में करीब 100 लोगों पर नजर रखी जा रही है। इन संदिग्ध लोगों में कोरोना के वायरस होने की आशंका है। केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐहतियात के तौर सभी कदम उठाए गए हैं। सरकार सभी लोगों से अपील कर रही है कि अगर छींक, खांसी या फीवर आए तो लोग उसे नजरंदाज न करें और तुरंत अस्पताल पहुंचे। इसके अतिरिक्त लोगों में इस बीमारी के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।