- देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने भी खुद को पृथक रखने का फैसला किया है
- डेरेक ओ'ब्रायन संसद में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह की बगल में बैठे थे, जो उस पार्टी में मौजूद थे जिसमें सिंगर कनिका कपूर थीं
- कनिका कपूर को कोरोना वायरस डिटेक्ट हुआ है, जिसके बाद बीजेपी सांससद दुष्यंत सिंह ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है
नई दिल्ली : बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद कई नेताओं के भी इससे संक्रमित होने का खतरा जताया जा रहा है। कनिका हाल ही में लंदन से लौटी थीं। यूपी के लखनऊ में हुई एक पार्टी में कनिका के साथ-साथ कई नेताओं के भी शामिल होने बातें सामने आ रही हैं। इनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत का नाम भी सामने आ रहा है।
टीएमसी सांसद ने खुद को आइसोलेट किया
वसुंधरा ने खुद बताया कि उन्होंने अपने बेटे व उनके ससुरालवालों के साथ डिनर किया था, जहां कनिका भी गेस्ट थीं। कनिका को कोरोना वायरस डिटेक्ट होने के बाद वसुंधरा और दुष्यंत ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बीच पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने भी खुद को पृथक रखने का फैसला किया है। दरअसल, उन्होंने दुष्यंत के साथ संसद में एक संसदीय समिति की बैठक की थी और जब उन्हें लखनऊ की पार्टी में उनके भी शामिल होने का पता चला तो उन्होंने एहतियातन घर में ही खुद को अलग रखने का फैसला किया।
संसद सत्र चालू रखने पर उठाए सवाल
टीएमसी सांसद ने देश में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर संसद सत्र चालू रखने पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस दौरान जब कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो रहा है, इसे निलंबित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सरकार हम सब को खतरे में डाल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि खुद को अलग थलग रखें लेकिन संसद का सत्र चल रहा है। मैं अगले दिन (पार्टी के अगले दिन) करीब ढाई घंटे दुष्यंत के बगल में बैठा रहा था। दो और सांसद हैं, जो पृथक रह रहे हैं। सत्र को स्थगित किया जाना चाहिए।'
3 अप्रैल को समाप्त होगा संसद का बजट सत्र
यहां उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 3 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों कुछ अन्य सांसदों ने भी संसद सत्र की अवधि कम करने की मांग उठाई थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया था कि देश जब स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तो सांसदों को अपना काम करते रहना चाहिए। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने उन लोगों की आलोचना भी की, जो कोरोना वायरस के कारण सत्र की अवधि कम करने के लिए फोन कर रहे हैं या पत्र लिख रहे हैं।