लाइव टीवी

Covid-19 Cases Update: 24 घंटे में कोविड-19 के 4,518 नए मामले, केरल में सबसे ज्यादा मौंते

Updated Jun 06, 2022 | 11:16 IST

Covid-19 Cases: भारत में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है।इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है।

Loading ...
24 घंटे में कोविड-19 केस
मुख्य बातें
  • कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक देश में 194.12 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
  • पिछले 24 घंटे में 25.71 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
  • महाराष्ट्र और केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Covid-19 Cases: देश में पिछलले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 Cases in India)  के  4,518 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र , केरल से आ रहे है। नए मामलों के बाद में देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। अब तक  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हो गई। परेशान करने वाली बात यह है कि पिछले 3-4 दिनों से लगातार देश में 4 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है।इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,26,30,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे केरल में सबसे ज्यादा 1,544, महाराष्ट्र में 1494, दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं।
  
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के नौ मामले सामने आए, जिनमें से चार केरल, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक महाराष्ट्र, कर्नाटक व पश्चिम बंगाल के हैं।देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,701 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,47,866, केरल के 69,790, कर्नाटक के 40,108, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,212, उत्तर प्रदेश के 23,522 और पश्चिम बंगाल के 21,205 मृतक शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

कैटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी हुए पॉजिटिव, करण जौहर की पार्टी में हुआ कोरोना ब्लास्ट

अब तक 194 करोड़ से अधिक डोज

वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक देश में 194.12 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 25.71 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 32.92 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई है। महाराष्ट्र में 16.71 करोड़ से ज्यादा, पश्चिम बंगाल में 14 करोड़ से ज्यादा और बिहार में 13.28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।