लाइव टीवी

जानिए यूपी के 15 जिलों के उन हॉटस्पॉट जगहों के बारे में जो पूरी तरह से हो गए हैं बंद

Updated Apr 09, 2020 | 07:27 IST

UP Covid 19 hotspots : सरकार ने लॉकडाउन जारी रहने तक इन जगहों को पूरी तरह सील करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

Loading ...
गाजियाबाद के ये इलाके होंगे सील।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया। योगी सरकार ने यूपी के 15 जिलों में उन स्थानों की पहचान की है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है। सरकार ने लॉकडाउन जारी रहने तक इन जगहों को पूरी तरह सील करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सरकार आवश्यक सामग्री एवं जरूरी सेवाएं उनके घर पर मुहैया कराएगी। ये जगहें बुधवार आधी रात 12 बजे से लॉकडाउन की अवधि खत्म होने तक पूरी तरह से बंद रहेंगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इन 15 जिलों के हॉटस्पॉट्स की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12, कानपुर में 12, वासराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बरेली में एक, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में तीन, फिरोजाबाद में तीन, सहारनपुर में चार, महराजगंज में चार, सीतापुर में एक, लखनऊ में 8 बड़े और चार छोटे हॉटस्पॉट्स हैं। आइए जानते हैं कि इन 15 जिलों में किन स्थानों को हॉटस्पॉट्स घोषित किया गया है।

गाजियाबाद

गौतमबुद्ध नगर के इन हॉटस्पॉट्स जगगों को सील किया जाएगा:

  1. नोएडा सेक्टर 135,137 के आस पास के सेक्टर सील
  2. दादरी इलाके के अच्छेजा,बिशनूली गांव सील 
  3. ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा, घोडी बछ़ेडा
  4. ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1, जीटा सील
  5. पतवाडी गांव ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सेक्टर 2 सील
  6. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सील
  7. नोएडा के सेक्टर 37,27 
  8. नोएडा के सेक्टर 50,44,100 सील
  9. नोएडा के सेक्टर 5 और आस पास के इलाके सील
  10. नोएडा के सेक्टर 62 और आस पास के इलाके सील
  11. नोएडा के सेक्टर 74,78 सील
  12.  नोएडा के सेक्टर 150 और आस पास के इलाके सील

लखनऊ में  प्रशासन ने  8 बड़े और चार छोटे हॉटस्पॉट्स की पहचान की है। लखनऊ के ये इलाके पूरी तरह बंद रहेंगे-

सहारनपुर में चार हॉटस्पॉट जगहों की पहचान हुई है। सहारनपुर में बंद रहने वाली जगहें इस प्रकार हैं

  1. थाना चिलकाना - दुमझेड़ा
  2. थाना कुतुबशेर - लोहानी सराय, ढोली खाल
  3. थाना मंडी - यहिहिया शाह पक्का बाग
  4. थाना जनकपुरी - हबीबगढ़, महीपुरा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।