नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार पहले ही राज्यों को चेता चुकी है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वारयस संक्रमण के जो नए आंकड़े आए हैं, वे डराने वाले हैं। 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं, जबकि 53 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 354 लोगों की जान गई है, जो इस साल 1 दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 17 दिसंबर, 2020 को देश में 24 घंटों के दौरान 355 लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण से गई थी। देश में अब तक 1 लाख 62 हजार 468 लोग इस घातक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
रिकवरी रेट में गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 53,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 41 हजार 280 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जबकि इस वक्त देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 5 लाख 52 हजार 566 हैं।
देश में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 लोग संक्रमण की चपेट में आने के बाद इससे उबरने में सफल रहे, जबकि 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 टीकाकरण किया गया है। बढ़ते संक्रमण के बीच रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो अब 94.11 प्रतिशत हो गया है।