- देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,000 के पार हो गई है, जबकि 75 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है
- बीते 24 घंटों में 525 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में बढ़ी कोरोना के मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संकेत दिए हैं कि यहां तब्लीगी जमात से जुड़े मामले और बढ़ सकते हैं
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,000 के पार हो गई है, जबकि 75 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 525 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में बढ़ी कोरोना के मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 525 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3072 हो गए हैं। इनमें से 2784 एक्टिव केस हैं। देशभर में 75 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान चली गई है, जबकि 213 लोग इस घातक बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
एक चौथाई मामले तब्लीगी जमात से जुड़े
देशभर में कोरोना संक्रमण के जो कुल मामले हैं, उनमें लगभग एक चौथाई तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। दिल्ली, तमिलनाडु सहित 14 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के सैकडों मामले सामने हैं, जो दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। अकेले दिल्ली में संक्रमण के कुल 445 मामलों में से 301 करकज से जुड़े हैं।
दिल्ली में तब्लीगी से जुड़े 500 लोगों में कोरोना के लक्षण
यहां बीते 24 घंटों के दौरान 59 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मरकज से बीते दिनों निकाले गए 2300 लोगों में से 500 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट अगले दो-तीन दिनों में आनी है और यहां संक्रमण का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। यहां 6 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है।
तमिलनाडु में 485 मामले, 422 एक ही सोर्स से जुड़े
वहीं, तमिलनाडु में भी जमात से जुड़े 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 74 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 73 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के मुताबिक, राज्य में एक ही स्रोत से कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में कुल 485 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 422 एक ही सोर्स से जुड़े हैं।