- एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका
- टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल की शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
- कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही लोगों को लग सकेगा टीका
नई दिल्ली : देश में 18 साल से ऊपर लोगों को एक मई कोरोना लगाने के लिए को-विन पोर्टल पर शाम चार बजे रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। चार बजे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होते ही को-विन एप थोड़े समय के लिए क्रैश हो गया। कोविन एप के न खुलने पर लोगों ने इसकी शिकायत की। पोर्टल में आई तकनीकी खामी पर मॉय गवर्न्मेंट के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पोर्टल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
कोविन पोर्टल पर प्रति सेकेंड 25 लाख हिट
सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने पर पोर्टल पर प्रति सेकेंड में करीब 25 लाख हिट आए। इसकी वजह से पोर्टल पर कुछ देर के लिए तकनीकी खामी आई। अब कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग सभी ठीक काम कर रहे हैं। एक मई से 18 साल के ऊपर लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए सरकार ने कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया है। इस एप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगेगा। रजिस्ट्रेशन होने पर लोगों को टीका लगने की तिथि के बारे में जानकारी होगी।
टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कोविन पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
1-सबसे पहले आपको को-विन पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको 'रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ' टैब पर क्लिक करना होगा।
2-इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर 'GET OTP' (वनटाइम पासवर्ड) के लिए क्लिक करना होगा।
3-मोबाइल पर ओटीपी मिलने के बाद आप इसे दर्ज कर वेरिफॉय बटन दबाएं।
4-सत्यापन होने के बाद 'रजिस्ट्रेशन फॉर वैसिनेशन' पेज खुलेगा।
5-यहां आपको अपना निजी ब्यौरा दर्ज करना होगा। इसमें आपको फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग, जन्मतिथि भरना होगा।
6- आप फोटो आईडी के रूप में इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
पेंशन पासबुक
एनपीआर स्मार्ट कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
7- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप 'अकाउंट डिटेल्स' पेज पर जाएंगे। यहां आप अपना शेड्यूल तय कर सकते हैं।
उमंग एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रकिया निम्न है
1- अपने मोबाइल फोन में उमंग एप इंस्टॉल करें। इस पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को खाली दिए हुए जगह में भरें और फिर 'रजिस्टर' बटन दबाएं।
2- लॉग इन होने के बाद आप टीकाकरण के लिए 'रजिस्टर नाउ' टैब को क्लिक करें।
3-'रजिस्टर या लॉग इन फॉर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें।
4-यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज 'वेरिफॉय' बटन दबाएं।
5-अपना ब्योरा दर्ज करें। आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दायर करने के बाद 'वेरिफॉय' बटन दबाएं।
6-यहां आप अपना ब्यौरा भरें और 'सबमिट' बटन दबाएं। इसके बाद टीकाकरण के लिए अपना अप्वाइंटमेंट लें।