- शराब नीति के खिलाफ आज BJP का हल्ला बोल
- आज ही केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक
- दिल्ली में शराब नीति को लेकर जारी है सियासी संग्राम
AAP vs BJP: दिल्ली में आज बड़ा सियासी संग्राम होने जा रहा है। एक तरफ सुबह 9 बजे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज अपने कार्यकर्ताओं के साथ नई आबकारी नीति के विरोध में 19 जगहों पर केजरीवाल सरकार को घेरेंगे वहीं, दूसरी तरफ सुबह 11 बजे सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक अपने आप में बेहद अहम है क्योंकि इस बैठक में आप नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई की चर्चा होने जा रही है।
बीजेपी का प्रदर्शन
आपको बता दें कि जिन 19 जगहों पर नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदर्शन होने जा रहा है उसमें नई दिल्ली, करोल बाग, मयूर विहार, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, महरैली, नजफगढ़, और शाहदरा शामिल है। इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी जैसे बीजेपी के बड़े चेहरे मौजूद रहेंगेन उधर, आम आदमी पार्टी अपनी बैठक में 'दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिरने की कोशिश' के मुद्दे पर भी चर्चा करने जा रही है। वहीं सीबीआई जाँच के राजनीतिक बवाल के बीच मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश का दौरा करने वाले हैं।
Delhi liquor Policy: हमारे सवालों का सिसोदिया ही जवाब दें, कोई और नहीं- BJP का AAP पलटवार
आप के आरोप
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने उनसे कहा है कि उन्हें पार्टी तोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है और रिश्वत की पेशकश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आप की राजनीति मामलों की समिति बुधवार को बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी। कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘आप’ छोड़ने पर उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने और सारे मामले वापस लेने की पेशकश की है।