- मेट्रो को ईद के त्यौहार के बाद चलाने की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिल सकती है
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने मेट्रो की तैयारियों की समीक्षा की
- मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि हरी झंडी मिलते ही वह परिचालन शुरू कर देंगे
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन की बात करें तो सबसे पहला नाम दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का ही आता है जो फिलहाल लॉकडाउन के चलते आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, वहीं अब सरकार ने थोड़ी ढ़ील देते हुए पहले ट्रेन सेवा (Train Sevices) और फिर फ्लाइट ऑपरेशन (Flight Operations) को मंजूरी दे है इसके बाद दिल्ली मेट्रो को जल्दी ही चलाने की बात सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि मेट्रो को ईद के त्यौहार के बाद चलाने की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिल सकती है और इसके लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है,उम्मीद जताई जा रही है कि इसे चलाने का ऐलान जल्द ही हो सकता है वहीं डीएमआरसी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने मेट्रो की तैयारियों की समीक्षा की थी उन्होंने शास्त्री पार्क डिपो का निरीक्षण किया था और उन्होंने वहां काम रहे स्टाफ से भी बातचीत की और दिक्कतों को जाना और मेट्रो ऑपरेशन से जुड़ी बातों की चर्चा की।
दिल्ली सरकार ने अपनी मंजूरी के साथ प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया था, मगर लॉकडाउन के चौथे चरण में मेट्रो चलाने की मंजूरी नहीं मिली थी। वहीं कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अब इसे चलाने की मंजूरी मिल सकती है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि हरी झंडी मिलते ही वह परिचालन शुरू कर देंगे।
अब पहले जैसी नहीं होगी दिल्ली मेट्रो की यात्रा, एक नजर बदलावों पर -
- हर यात्री को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा
- मेट्रो में यात्रा बिना मास्क के संभव नहीं होगी यानि मॉस्क अनिवार्य होगा
- नए नियमों के तहत केवल स्मार्ट कार्ड वालों को ही मेट्रो में सफर करने की अनुमति मिलेगी
- मेट्रो यात्रा के लिए किसी तरह का टोकन जारी नहीं किया जाएगा
- मेट्रो में सवार होने वाले यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप का होना जरूरी है
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का इस दौरान पूरा ध्यान रखा जाएगा
- सीटों पर स्टीकर लगाए गए हैं जहां बैठने की अनुमति नहीं होगी
- मेट्रो के अंदर कहीं भी खड़े होने की अनुमति नहीं होगी