- दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी
- मौसम विभाग ने ऑरेंज से लेकर येलो अलर्ट जारी किया
- देश के दूसरे हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी
सितंबर के महीने में मानसूनी बादलों की वापसी शुरू हो जाती है। लेकिन इस दफा मानसूनी बाद सितंबर के आखिरी हफ्ते में भी दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में सक्रिय है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के लिए भी दो दिन के अलर्ट के साथ बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
ऑरेंज से लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में जलभराव के संबंध में चेतावनी जारी की है, हालांकि बात अगर मंगलवार की करें तो मौसम गर्म रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्ली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट और गुरुवार, शनिवार व रविवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों यानी बुधवार और गुरुवार को विजिबिलिटी कम होगी और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।