- Lal Krishna Advani से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, घर पहुंचकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे आडवाणी से मिलने
- तमाम नेताओं ने ट्वीट कर भी दी एलके आडवाणी को जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली: देश के पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे। मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता देते हैं और फिर हाथ पकड़कर आडवाणी को घर के बाहर लॉन की तरफ लाते हैं।
पीएम का ट्वीट
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को आगे बढ़ाने की दिशा में उनके किए गए कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और शानदार विवक के लिए भी उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।'
शाह और नड्डा ने दी भी दी बधाई
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आडवणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'अपने सतत संघर्ष से BJP की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, 'भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।'