नई दिल्ली: रविवार शाम को दिल्ली से एक बार फिर हिंसा की खबरें आने लगीं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि ये अफवाहें हैं। एहतियातन तौर पर 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए। हालांकि बाद में इन्हें खोल दिया गया। पहले तिलक नगर मेट्रो स्टेशन बंद किया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। बाद में 6 और मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए। नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए, जो बाद में खोल दिए गए।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और स्थिति शांत है। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें।'
एक और ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण पूर्व और पश्चिम जिले में तनावपूर्ण स्थिति की कुछ अनसुलझी रिपोर्ट प्रसारित की जा रही हैं। यह दोहराना है कि ये सभी अफवाहें हैं। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली पुलिस अफवाहें फैलाने वाले खातों की बारीकी से निगरानी कर रही है और कार्रवाई करेगी।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, 'पूरे शहर में स्थिति सामान्य है, वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। कुछ घबराहट भरे कॉल आ रहे हैं, मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे उन पर ध्यान न दें। हमें पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्याला से कुछ कॉल मिले हैं, कृपया ध्यान ना दें। इन स्थानों पर स्थिति सामान्य है। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
DCP पश्चिमी दिल्ली ने ट्वीट कर कहा, 'अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। अफवाह पर गौर किया गया है कि पश्चिम जिले के ख्याला-रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव है। इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है। सभी से अनुरोध किया जाता है कि स्थिति को बिल्कुल सामान्य और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए शांत रहें।'
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह ने बताया, 'तिलक नगर इलाके या आसपास कोई हिंसा नहीं हुई है। इस तरह की बातें सिर्फ अफवाह हैं। ख्याला इलाके में पुलिस सट्टे की रेड करने गई थी। पुलिस को देख सट्टेबाज भागने लगे। पुलिस उनके पीछे भगाने लगी तो कुछ लोग भी भगाने लगे और लोगों को लगा कि हिंसा हो गई है। पुलिस ने उन्हें तुरंत समझाया की ये सट्टे की रेड है जब माहौल शांत हुआ।'
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर हिंसा की खबरों को नकारा। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है कि तिहाड़, हरि नगर, ख्याला, तिलक नगर में कुछ दंगे हो गए हैं। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और न उसे फैलाएं।'