नई दिल्ली: देश में चल रही कोरोना वायरस की ये लहर पहले की तुलना में काफी खतरनाक है। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली लहर और दूसरी लहर के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े देश भर में फैली इस चिंता के बीच जारी किए गए हैं कि दूसरी लहर अधिक नुकसान पहुंचाने वाली है और इसमें अधिक तबाही हो सकती है।
किस आयु वर्ग के लोग कब कितने प्रभावित
भूषण द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में 4.03 फीसदी मामले सामने आए जबकि दूसरी लहर में यह प्रतिशत 2.97 रहा है। उन्होंने कहा, 'पहली लहर में 10-20 साल के आयु वर्ग में कोरोना वायरस के 8.07 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए जबकि दूसरी लहर में यह दर 8.50 प्रतिशत दर्ज की गई। पहली लहर में 20-30 साल के आयु वर्ग में 20.41 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए थे जबकि दूसरी लहर में 19.35 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए।' आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में 30 साल और उससे अधिक आयु वर्ग में 67.5 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए जबकि दूसरी लहर में यह दर 69.18 प्रतिशत रही।
रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,95,041 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2023 मौतें दर्ज हुई हैं। ये भी एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,538 हो गई है। भारत में स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या 1,32,76,039 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 85.01 प्रतिशत पर आ गई है।