आज राष्ट्रवाद में बात करेंगे कि क्या 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो पाएगा ...नेताओं से मुलाकात कर रहे नीतीश कुमार क्या विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे .....या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ ED की कार्रवाई से डरकर विपक्ष एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी कर रहा है बिहार के सीएम नीतीश कुमार तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं
Bihar की सियासत में पिछले दिनों जो घमासान मचा उससे हर कोई वाकिफ है, अब जब Nitish Kumar बिहार के सीएम की कुर्सी फिर से संभाल चुके हैं. ऐसे में वो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं | अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार Delhi पहुंच Opposition Leaders के संग मुलाकात कर रहे हैं | इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज लेफ्ट नेता Sitaram Yechury और आप प्रमुख Arvind Kejriwal से मुलाकात की |
नीतीश कुमार मिशन 2024 के लिए प्लान कर रहे हैं ...नीतीश कुमार नेताओं से उनके घर-घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं ...नीतीश का मकसद 2024 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करना है, नीतीश प्रधानमंत्री उम्मीदवार की रेस से खुद को बाहर बता रहे हैं और विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहे हैं
इससे पहले 2018 में भी ममता ने ऐसा प्रयास किया था
2022 में ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की...लेकिन विपक्ष की एकजुटता की पोल राष्ट्रपति चुनाव में खुल गई ...इससे पहले 2018 में भी ममता ने ऐसा प्रयास किया ..2021में शरद पवार ने भी विपक्ष की एकजुटता की बात कही लेकिन सफलता नहीं मिली ...नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है और इसे पॉलिटिकल टूरिज्म कहा है
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर देश के करीब 30 जगहों पर छापेमारी
एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है ....आज ही दिल्ली शराब घोटाले को लेकर देश के करीब 30 जगहों पर छापेमारी हो रही है ...सीबीआई के बाद अब ED ने शराब घोटाले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ....
आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी
हाल के दिनों में कई नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हो रही है पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई थी तो बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की ...वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना के संजय राउत से लेकर एनसीपी के अनिल देशमुख, नवाब मलिक समेत कई नेता जेल में हैं .....
तो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं ....विपक्ष बार बार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है ....क्या भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए ये एकजुटता हो रही है ...ये बड़ा सवाल है
आज के सवाल हैं-
- ED के छापे Vs एकजुट विपक्ष, 2024 में खेला कौन करेगा ?
- द्वारे-द्वारे नीतीश...बना पाएंगे विपक्ष का नया मोर्चा ?
- 2024 का चुनाव...मोदी Vs नीतीश या मोदी Vs ऑल ?