- पंजाब में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, जानिए टाइम्स नाउ नवभारत का सर्वे
- दोआब क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक सीटें- सर्वे
- सर्वे के मुताबिक किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं, अगर आज चुनाव हुए तो
Punjab Opninon Poll: साल का पहला हफ्ता है और आप दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि अब आपका चैनल टाइम्स नाउ नवभारत..SD पर आ गया है यानिअब आपका चैनल हिन्दुस्तान के हर घर तक पहुंच गया है। साल के पहले ही महीने में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है और काउंटडाउन चल रहा है। इससे ठीक पहले हमने इन राज्यों की जनता का मूड जाना है। जमीनी हकीकत का पता लगाने की कोशिश की है। हमने कल आपको यूपी का सर्वे दिखाया..वहां किन मुद्दों पर वोट गिरने वाले हैं ये भी बताया और अब पंजाब की बारी है। पंजाब बॉर्डर से लगा हुआ राज्य है । जहां कल तक कांग्रेस के कैप्टन..अब बीजेपी के पाले में है। बिल्कुल यूटर्न वाली हालत है।
जबकि कांग्रेस की कमान सिद्धू और चन्नी के हाथो में है। दलित को सीएम बनाकर कांग्रेस पार्टी कैसे भी अपनी नैया पार लगाने की भरपूर कोशिश कर रही। पंजाब में दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो दिल्ली मॉडल के साथ दूसरे राज्य की खोज में लगी है । इस देश में साल भर चले किसान आंदोलन का क्या राजनीतिक प्रभाव होगा इसका लिटमस टेस्ट पंजाब में ही होना है। इसलिए पंजाब का चुनाव इस बार बहुत दिलचस्प है। और हमने पंजाब को लेकर बिल्कुल इसी अंदाज में सवाल फ्रेम किया है। जिसे लोगों तक पहुंचाकर उनका जवाब..NSIGHT और VETO ने लिया है। आपको एक-एक बातें क्लीयर हो इसके लिए हमने पंजाब को तीन हिस्सों में बांटा है । पहला मांझा..जिसमें 25 सीट हैं । दूसरा दोआब का इलाका जहां 23 सीटें हैं ।और..तीसरा मालवा रीजन जहां सबसे ज्यादा 69 सीटें हैं । अब सवाल जो पब्लिक से पूछे गए वो देखिए..
सवाल- पंजाब के मांझा रीजन में किसको कितनी सीट ?
कांग्रेस : 11-13
बीजेपी+ कैप्टन : 0 - 1
SAD+ : 1-2
AAP : 9-11
OTHERS : 0-1
सवाल- मांझा रीजन में किसको कितना फीसदी वोट ?
कांग्रेस : 36.48%
बीजेपी+ कैप्टन : 6.38%
SAD+ : 19.1%
AAP : 39.9%
OTHERS : 2.23%
सवाल- क्या लोग पंजाब में CM चन्नी के काम से संतुष्ट हैं ?
हां- 41.92%
नहीं- 39.08%
कह नहीं सकते - 19%
सवाल- केजरीवाल का मुफ्त वाला दिल्ली मॉडल पंजाब में चलेगा ?
हां- 60.89%
नहीं- 28.48%
कह नहीं सकते - 10.63%
सवाल- कैप्टन की अलग पार्टी से किसे फायदा होगा ?
बीजेपी: 25.72
कांग्रेस : 7.10
SAD+ : 6.10%
AAP : 39.7%
OTHERS : 22.01%
सवाल- पंजाब के दोआब रीजन में किसको कितनी सीट ?
कांग्रेस : 14-15
बीजेपी+ कैप्टन : 0 - 1
SAD+ : 1-2
AAP : 6-7
OTHERS : 0-1
पंजाब के दोआब में किसको कितना फीसदी वोट ?
कांग्रेस : 35.82%
बीजेपी+ कैप्टन : 6.82%
SAD+ : 19.92%
AAP : 33.87%
OTHERS : 3.57 %
आपने पंजाब के दो रीजन का सर्वे देखा । माझा और दोआब । अब बात करेंगे मालवा की जो सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा रीजन है । यहां विधानसभा की 69 सीटें हैं । यहां जो हमने सवाल लोगों से पूछा वो है-
Q. मालवा रीजन में किसे कितनी सीट ?
कांग्रेस : 15-16
बीजेपी + : 0 से 1
SAD : 12 से 13
AAP : 38-39
अन्य : 01
सवाल- मालवा रीजन का वोट% ?
कांग्रेस : 31.48%
बीजेपी + : 3.20%
SAD : 20.58%
AAP : 41.01%
अन्य :3.73%
पंजाब में किसको कितनी सीटें ?
कांग्रेस : 41 से 45
बीजेपी + : 1 से 3
SAD : 14 से 17
AAP : 53 से 57
अन्य : 1-3
सवाल- पंजाब में किसको कितना फीसदी वोट ?
कांग्रेस : 32.87 %
बीजेपी + : 4.11%
SAD : 19.28%
AAP : 39.92%
अन्य : 3.82%
सवाल- पंजाब चुनाव के मुद्दे क्या हैं ? मतलब वोटिंग पैटर्न क्या होगा ?
किसान आंदोलन : 18.8%
महंगाई : 13.12%
ड्रग्स और तस्करी : 22.55%
स्वास्थ्य सेवा : 28.25%
रोजगार : 17.90%
आपने देखा पंजाब में AAP सबसे बड़ी पार्टी है। करीब-करीब बहुमत के पास है। बीजेपी + कैप्टन का बहुत बड़ा असर नहीं लेकिन एक जो सवाल है वो ये कि..सीएम पद का सबसे पॉपुलर चेहरा कौन है ?
सवाल- पंजाब में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन है ?
चरणजीत सिंह चन्नी : 28.95%
कैप्टन अमरिंदर सिंह : 2.87%
सुखबीर सिंह बादल : 13.4%
भगवंत मान : 22.51%
नवजोत सिंह सिद्धू : 4.92%
अरविंद केजरीवाल : 18.24%
अन्य : 9.47%