यूक्रेन में 24 फरवरी को युद्ध छिड़ने के बाद से वहां से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों की घर वापसी हुई है। सबसे बड़ी चिंता पूर्वी यूक्रेन के सूमी में फंसे छात्रों को लेकर थी और ऐसे में जब वहां से भारतीय छात्र घर पहुंचे तो अभिभावकों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। ऐसे ही एक भावुक पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी वजह से ही उनका बेटा देश लौट आया है, जिसकी उम्मीद वे खो चुके थे।
यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों से भारत लौट रहे छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स एयरपोर्ट्स पर कई-कई घंटों इंतजार कर रहे हैं। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे अपने बच्चों से मिलकर उनके माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से ताल्लुक रखने वाले संजय पंडिता भी ऐसे ही पैरेंट्स में हैं, जिनके बच्चे युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे हैं और जिसके लिए वे प्रधानमंत्री का आभार जताते नहीं थक नहीं रहे हैं।
यूक्रेन में फंसी छात्र भूमि अब भारत में, मां ने कविता के जरिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
एक पिता ने यूं जताया पीएम मोदी का आभार
संजय पंडिता का बेटा यूक्रेन के सूमी में पढाई कर रहा था, जहां रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे थे। उनका बेटा ध्रुव जब देश लौटा तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। आंखों में खुशी के आंसू लिए संजय पंडिता ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि यह जो लड़का लौटा है, वह मोदी जी का बेटा है न कि मेरा बेटा। वो लेकर आए हैं इसे।'
भावुक पिता ने कहा, 'सूमी में जो भी हालात थे, उसे देखते हुए हमारे लिए तो कोई उम्मीद ही नहीं बची थी। मैं भारत सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे बेटे को संकटग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी घर वापसी सुनिश्चित की।'