लाइव टीवी

सरकार ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत घटाई, अब इतना हो गया है दाम

gass cylinder
Updated Apr 01, 2020 | 18:07 IST

देश में जारी लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है, बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के चलते ये कटौती की गई है।

Loading ...
gass cylinder gass cylinder
मार्च से यह बाजार मूल्य आधारित सिलेंडर कीमत में दूसरी कटौती है

नयी दिल्ली: बिना सब्सिडी के बाजार मूल्य आधारित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 61.5 रुपये की कटौती की गई है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के अनुरूप देश में भी एलपीजी सिलेंडर सस्ते किए गए हैं। दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 744 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गया है। उपभोक्ताओं को सालाना 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमत पर मिलते हैं। 

उसके बाद जरूरत होने पर उपभोक्ता बाजार कीमत पर सिलेंडर खरीदते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार मार्च से यह बाजार मूल्य आधारित सिलेंडर कीमत में दूसरी कटौती है।

 इससे पहले एक मार्च को सिलेंडर के दाम 53 रुपये घटाए गए थे। वहीं फरवरी में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 144.5 रुपये की भारी वृद्धि की गई थी। इन दो कटौतियों के बाद भी सिलेंडर का दाम फरवरी के स्तर से ऊंचा है।

देश में रसोई गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर बेचा जाता है। सब्सिडी के पात्र ग्राहकों के बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा भेजा जाता है।अधिसूचना के अनुसार, व्यावसायिक इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी घटकर 1,381.50 रुपये से 1,285 रुपये पर आ गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।